Samachar Nama
×

जानिए किस वजह से कौवे को चतुर पक्षी माना जाता है ?

कौवे को वैज्ञानिक की तरफ से अक्सर ‘पंख वाला प्राइमेट’ भी कहा जाता है क्योंकि ये असाधारण बुद्धि का प्रदर्शन करते हैं। कुछ शोधकर्ताओं ने हाल ही में बताया कि कौवे के दिमाग की वायरिंग ही इस तरीके से की गई है कि वो कई तरह के डिसिजन लेने के लिए तैयार रहता है। Universitaet
जानिए किस वजह से कौवे को चतुर पक्षी माना जाता है ?

कौवे को वैज्ञानिक की तरफ से अक्सर ‘पंख वाला प्राइमेट’ भी कहा जाता है क्योंकि ये असाधारण बुद्धि का प्रदर्शन करते हैं। कुछ शोधकर्ताओं ने हाल ही में बताया कि कौवे के दिमाग की वायरिंग ही इस तरीके से की गई है कि वो कई तरह के डिसिजन लेने के लिए तैयार रहता है। Universitaet Tübingen के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस अध्ययन में पाया कि हालांकि पक्षियों और प्राइमेट्स के दिमाग अलग हैं जिनमें किसी भी डिसिजन को लेने के लिए दिमाग को न्यूरॉन्स के एक नेटवर्क के द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

पक्षियों में पाया जाने वाला कौवा हमेशा एक ग्रुप में काम करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा कौवे को हमेशा ऐसा लगता है कि उसका खाना कोई ना कोई चुरा लेगा इसकी वजह से वो अपना खाना हमेशा छुपाकर रखते हैं। अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने कौवों को एक मेमोरी टेस्ट देने के लिए ट्रेंड किया। फिर इन्हें कुछ फोटोज दिखाई गई जिसमें दिखाए गई चीजों को इन्हें याद रखनी थी। कुछ समय बाद उन्होंने वापस इस तरह की फोटोज दिखाई और उन्हें पहचानने के लिए कहा गया। इसके अलावा उन्होंने हर बार फोटोज को बदलकर-बदलकर भी टेस्ट किए।

टीम ने पाया कि कौवा इस खेल को बड़ी ही आसानी से खेल पा रहा था जहां पर यह पाया गया कि इनके पास एक लचीला दिमाग पाया जाता है जो कि हर बार अलग-अलग डिसिजन लेने के लिए उन्हें तैयार करता है। बाद में वैज्ञानिकों ने इन पक्षियों के दिमाग में पाए जाने वाले nidopallium caudolaterale एरिया के बारे में बताया। उन्होंने पाया कि इस क्षेत्र में पाए जाने वाले न्यूरॉन्स ऐसे कामों को करते हैं जो कि किसी को समर्पित किए गए हों । टीम आगे यह भविष्यवाणी भी कर सकती है कि कौवों के दिमाग में पाई जाने वाली सेल किस तरह से काम करती है।

विज्ञान खबरों के लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

वैज्ञानिकों ने दुबारा बनाया एक हॉबिट का चेहरा, जानिए क्या आया सामने?

क्या Grapefruits से किया जा सकेगा कैंसर का इलाज, वैज्ञानिकों ने किए सफल परीक्षण!

जानिए जलवायु परिवर्तन से कैसे प्रभावित हो रहे हैं पोलर भालू?

जानवर इंसानों से भी ज्यादा स्मार्ट होते हैं, जानिए कैसे?

नकली दवाओं का बढ़ रहा है कारोबार, जानिए क्या हो सकते हैं खतरे

जापान में देखा गया एक विशाल स्क्विड समुद्री जानवर!

Share this story