पिछले काफी समय से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में दिनों में बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसे ऐसे बयान दिए है जिसकी वजह से काफी विवाद भी हो चुका है। हालांकि कंगना रनौत ने उनके बयानों पर विवाद फैलाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देकर शांत करा दिया है। कंगना रनौत ने एक बार फिर से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन के एक बयान को लेकर उनपर हमला किया है।
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो को शेयर करते हुए इसमे कंगना रनौत ने कहा है कि, उन्होंने अपनी आने वाले फिल्म तेजस’ और ‘धाकड़’ की तैयारी शुरू कर दी है। इन दोनों फिल्मों में मैं फौजी और जासूस का किरदार निभाने वाली है।
कंगना ने आगे कहा कि बॉलीवुड की थाली ने उनको बहुत कुछ दिया हो लेकिन फिल्म मणिकर्णिका की सफलता के बाद वो बॉलीवुड की पहली और शानदार एक्शन अभिनेत्री का तोहफा जरूर देंगी। अभिनेत्री की इस बात ये ऐसा लग रहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्मों में एक के बाद एक कई एक्शन किरदार निभाने वाली है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जया बच्चन पर वार किया है। अगर आपको याद हो तो आपको बता दें कि कुछ समय पहले अभिनेत्री जया बच्चन ने बॉलीवुड के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर अप्रत्यक्ष रूप में वार करते हुए संसद में कहा था कि, कुछ लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते हैं इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कुछ लोग जबरदस्ती बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।
उनके इस विवाद पर काफी बवाल हुआ था और कंगना रनौत ने भी जया बच्चन के इस विवाद पर विरोध किया था और उन पर पलटवार करने से कोई गुरेज नहीं किया था। अब अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बार फिर से कंगना ने जया पर तंज कसा है।
BB14: बिग बॉस 14 के घर में दूसरे सप्ताह दिखा घमासान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला में हुई तगड़ी बहस
Reopen Cinema: चाह करके भी आप इन 6 फिल्मों को सिनेमा हॉल में नहीं देख सकते