IPL 2020 :SRH vs CSK के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स,इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 में बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात देना का काम किया । दोनों टीमों के बीच कांटे की रोमांचक भिड़त देखने को मिली । चेन्नई की जीत के साथ ही मैच में आठ बड़े रिकॉर्ड्स भी बने हैं।
IPL 2020: आर अश्विन का ध्यान पर्पल कैप पाने पर नहीं बल्कि करना है ये काम
पहला रिकॉर्ड – आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 वीं जीत रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 14 मैचों में से सीएसके ने 10 जीते थे। दूसरा रिकॉर्ड – मैच में हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली । विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर का 39 वां अर्धशतक जड़ने का काम किया। तीसरा रिकॉर्ड – हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में पांचवी हार थी । किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद टूर्नामेंट में 5 मैच हारने वाली हैदराबाद तीसरी टीम बनी है ।
IPL 2020: SRH के खिलाफ CSK की धमाकेदार जीत के बाद Points table हुआ बदलाव
चौथा रिकॉर्ड – चेन्नई सुपरकिंग्स की मौजूदा आईपीएल में यह तीसरी जीती रही है । इससे पहले खेले 7 मैचों में से उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा था।पांचवा रिकॉर्ड – फाफ डुप्लेसिस आईपीएल में तीसरी बार गोल्डन डक हुए हैं । इससे पहले आईपीएल 2014 में भी वह 2 बार गोल्डन डक हुए थे। छठवा रिकॉर्ड – चेन्नई सुपकिंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने मैच में 2 विकेट हासिल करके इतिहास रचा। अब उनके आईपीएल में 152 विकेट हो गए हैं । वह लसिथ मलिंगा , अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद आईपीएल में 150 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं।
IPL 2020, SRH vs CSK: आईपीएल में 6 साल बाद फाफ डुप्लेसिस के साथ हुआ ऐसा
सातवां रिकॉर्ड – मैच में राशिद खान हिट विकेट आउट हुए थे वह आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या के बाद हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।आठवा रिकॉर्ड – हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की जीत ऐतिहासिक रही।चेन्नई इस लीग की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने एक्टिव सभी टीमों के खिलाफ 10 या उसस अधिक बार जीत दर्ज की है।

