Samachar Nama
×

IPL 2020: जानिए कौन सा बल्लेबाज Orange Cap पर करने वाला है कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच है जंग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब दो मैचों के बाद टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिल जाएगा। खिताब जीतने वाली टीम पर तो सबकी नजरें रहेंगी ही, साथ ही यह भी चर्चा है कि इस बार ऑरेंज कैप पर कौन कब्जा कर सकता है। IPL 2020:पहली बार चैंपियन बन सकती
IPL 2020: जानिए  कौन सा बल्लेबाज Orange Cap पर करने वाला है कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच है जंग

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब दो मैचों के बाद टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिल जाएगा। खिताब जीतने वाली टीम पर तो सबकी नजरें रहेंगी ही, साथ ही यह भी चर्चा है कि इस बार ऑरेंज कैप पर कौन कब्जा कर सकता है।

IPL 2020:पहली बार चैंपियन बन सकती है दिल्ली कैपिटल्स, बस करना होगा ये काम

IPL 2020: जानिए  कौन सा बल्लेबाज Orange Cap पर करने वाला है कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच है जंग बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है । ऑरेंज कैप फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के सिर पर है। राहुल ने इस सीजन में 14 मैचों में 55.28 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 670 रन बनाए हैं। हालांकि केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और इसलिए अब उनके पास और रन बनाने के अवसर नहीं है और इसलिए बाकी बल्लेबाज इनको पीछे छोड़ सकते हैं ।

IPL 2020: रोहित और पोलार्ड के बीच की दरार फाइनल में MI की हार का बन सकती है कारण

केएल राहुल के बाद टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 15 मैचों में 42.00 की औसत और 135.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 546 रन बनाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 15 मैचों में 43.75 की औसत और 144.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 525 रन बनाए हैं। वैसे तो इसके बाद ईशान किशन 483 और क्विंटन डीकॉक 483 रन बनाकर रेस में हैं लेकिन वह केएल राहुल के बराबरी तक शायद ही पहुंच पाएं। IPL 2020: जानिए  कौन सा बल्लेबाज Orange Cap पर करने वाला है कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच है जंग

कौन जीतेगा  ऑरेंज कैप ?

ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल,शिखर धवन और डेविड वॉर्नर हैं। राहुल के पास रन बनाने का मौका नहीं है  और इसलिए डेविड वॉर्नर और   शिखर धवन के बीच जंग मानी जा सकती है । डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन से फिलहाल ज्यादा रन बनाए हैं और इसलिए वह केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं। हैदराबाद की टीम अगर फाइनल तक जाती है तो  डेविड वॉर्नर के पास दो मैच होंगे जिनमें अगर वह बड़ी -बड़ी पारी खेलते हैं तो   ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। वहीं धवन और शिखर दोनों फ्लॉप रहते हैं तो ऑरेंज कैप फिर केएल राहुल के साथ ही जाएगी।

IPL 2020: RCB के बाहर होने के बाद फाइनल में इन दो टीमों के बीच हो सकती है भिड़ंत

IPL 2020: जानिए  कौन सा बल्लेबाज Orange Cap पर करने वाला है कब्जा, इन खिलाड़ियों के बीच है जंग

Share this story