Samachar Nama
×

IPL 2020: रोहित और पोलार्ड के बीच की दरार फाइनल में MI की हार का बन सकती है कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है और उसकी नजरें पांचवीं बार खिताब जीतने पर रहने वाली हैं । पर खिताबी मैच से पहले मुंबई इंडियंस में सब कुछ सही नहीं है। IPL 2020: RCB के बाहर होने के बाद फाइनल में इन दो टीमों
IPL 2020: रोहित  और पोलार्ड के बीच  की दरार फाइनल  में MI की हार का बन सकती है  कारण

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है और उसकी नजरें पांचवीं बार खिताब जीतने पर रहने वाली हैं । पर खिताबी मैच से पहले मुंबई इंडियंस में सब कुछ सही नहीं है।

IPL 2020: RCB के बाहर होने के बाद फाइनल में इन दो टीमों के बीच हो सकती है भिड़ंत

IPL 2020: रोहित  और पोलार्ड के बीच  की दरार फाइनल  में MI की हार का बन सकती है  कारण ख़बरों में यह बातें रही हैं कि कीरोन पोलार्ड और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दरार पड़ गई है ।दरअसल इस बात के संकेत कीरोन पोलार्ड की एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से मिले । पोलार्ड ने बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी ।

IPL से बाहर होने के बाद जमकर ट्रोल हुए Virat Kohli , फैंस ने ऐसे कमेंट करके उड़ाई धज्जियां

 

IPL 2020: रोहित  और पोलार्ड के बीच  की दरार फाइनल  में MI की हार का बन सकती है  कारण कीरोन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था मेरे पास कोई दुश्मन होता जो इस बात को मानता कि वो मुझसे नफरत करता है, ना की उसकी जगह पर एक दोस्त जो मुझे गुप्त तरीके से गिराता है। पोलार्ड के इस पोस्ट के बाद फैंस ने यही अनुमान लगाया कि मुंबई इंडियंस की टीम में सब कुछ सही नहीं है। अब माना जा रहा है कि अगर मुंबई इंडियंस की टीम रोहित और पोलार्ड के रूप में बंट गई है तो यह टीम के लिए अच्छी बात नहीं है।

IPL 2020: विराट कोहली पर आगबबूला हुए गौतम गंभीर, आरसीबी को दे डाली ये सला

IPL 2020: रोहित  और पोलार्ड के बीच  की दरार फाइनल  में MI की हार का बन सकती है  कारण यही नहीं रोहित और पोलार्ड के बीच पड़ी यह दरार फाइनल में मुंबई इंडियंस की हार का बड़ा कारण बन सकती है । रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड दोनों ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस के साथ जुडे़ हुए हैं और ऐसे में उनके बीच अगर सबकुछ सही नहीं रहता है तो इससे टीम की एकता टूट जाएगी। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित और पोलार्ड के नेतृत्व के दम पर ही मुंबई यहां तक सफर तय कर पाई है । पिछले कुछ मैचों में जब रोहित चोटिल थे तो उनकी जगह पोलार्ड ही कप्तानी करते हुए नजर आए थे।IPL 2020: रोहित  और पोलार्ड के बीच  की दरार फाइनल  में MI की हार का बन सकती है  कारण

Share this story