Samachar Nama
×

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का समापन हो गया। मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने के साथ ही यह भी तय हो गया कि किसने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। बता दें कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है और टूर्नामेंट किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल इस मामले
IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का समापन हो गया। मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने के साथ ही यह भी तय हो गया कि किसने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। बता दें कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है और टूर्नामेंट किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल इस मामले में टॉप रहे हैं।

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा केएल राहुल ने ही आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है। वैसे केएल राहुल टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए थे और इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास केएल राहुल को पछाड़ने का मौका था । शिखर धवन और केएल राहुल के रनों के बीच बहुत कम अंतर था और इसलिए धवन उन्हें पछाड़ सकते थे ।

IPL 2020 Winner Prize Money: मुंबई इंडियंस का पांचवीं बार खिताब पर कब्जा, जीत पर मिली इतनी रकम

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा
पर शिखर धवन मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप लेने से चूक गए । केएल राहुल की ओर से पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली ।

IPL 2020 Final, MI vs DC : मुंबई ने पांचवीं बार खिताब पर किया कब्जा, दिल्ली को 5 विकेट से हराया

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा

पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

1. केएल राहुल – केएल राहुल ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 55.83 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट के सात 670 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े ।

2. शिखर धवन – दिल्ली कैपिटल्स के धवन ने 17 मैचों में 44.14 की औसत और 144.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 618 रन बनाए। धवन ने टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

IPL 2020: केएल राहुल या शिखर धवन, जानिए किसने किया Orange cap पर कब्जा
3. डेविड वॉर्नर– हैदराबाद ने कप्तान वॉर्नर ने 16 मैचों में 39.14 की औसत और 134.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 548 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए ।

4. श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 34.60 की औसत और 123.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 519 रन बनाए। इस दौरान 3 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े ।

5. ईशान किशन – मुंबई इंडियंस केस्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने 57.33 की औसत और 145.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 516 रन बनाए। ईशान ने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए।

Share this story