Samachar Nama
×

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। बीते दिन आईपीएल 13 वें सीजन के खिताबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर लगातार दूसरा खिताब मुंबई ने जीता। यही नहीं टूर्नामेंट के इतिहास में उसने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया । मुंबई
MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने  पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में इतिहास  रच दिया। बीते दिन आईपीएल 13 वें सीजन के खिताबी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर लगातार दूसरा खिताब मुंबई ने जीता। यही नहीं टूर्नामेंट के इतिहास में उसने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया । मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की बारिश की है जिनका जिक्र हम यहां कर रहे हैं।

IPL 2020 Winner Prize Money: मुंबई इंडियंस का पांचवीं बार खिताब पर कब्जा, जीत पर मिली इतनी रकम

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने  पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश पहला रिकॉर्ड – आईपीएल में रोहित शर्मा ने पांचवां आईपीएल खिताब जीता है और वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं। दूसरा रिकॉर्ड – बतौर खिलाड़ी हिटमैन बल्लेबाज रोहित ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का गौरव भी हासिल किया है।

IPL 2020 Final, MI vs DC : मुंबई ने पांचवीं बार खिताब पर किया कब्जा, दिल्ली को 5 विकेट से हराया

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने  पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश तीसरा रिकॉर्ड – रोहित ने खिलाड़ी के तौर पर 10वां टी 20 फाइनल जीता है और यह किसी भी भारतीय द्वारा यह सर्वाधिक है। चौथा रिकॉर्ड-रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 7 टी 20 फाइनल जीतने वाले कप्तान हैं।

IPL 2020 Final, MI vs DC : मुंबई पांचवीं बार बनी चैंपियन, खिताबी मैच में दिल्ली को दी मात

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने  पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश पांचवां रिकॉर्ड – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने आईपीएल का अपना 200 वां मैच खेला । छठवा रिकॉर्ड – कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 400 रन पूरे कर लिए हैं। सातवां रिकॉर्ड – रोहित शर्मा अब एकमात्र कप्तान बन गए है जिसने दो आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर बनाया ।

MI VS DC FINAL:रोहित शर्मा ने  पांचवां IPL खिताब जीतकर की रिकॉर्ड्स की बारिश इससे पहले 2015 फाइनल में भी उन्होंने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी।आठवां रिकॉर्ड – रोहित शर्मा ने आईपीएल के हर 50 वें मैच में अर्धशतक जड़ा है।रोहित ने 50 वे मैच में 87, रन तो वहीं 10 वे मैच में 50 रन, इसके बाद 150 वें मैच में 58 और फिर 200 वें मैच में 68 रन की पारी खेली।

Share this story