Samachar Nama
×

IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं दिया विलियमसन को मौका

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा । हार के बाद डेविड वॉर्नर के फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं । दरअसल लीग के पहले मैच में डेविड वॉर्नर ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को
IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया  क्यों  नहीं दिया  विलियमसन को मौका

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा । हार के बाद डेविड वॉर्नर के फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं । दरअसल लीग के पहले मैच में डेविड वॉर्नर ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को मौका नहीं दिया ।

IPL 2020, RR vs CSK: भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे चेन्नई और राजस्थान के मैच को LIVE

IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया  क्यों  नहीं दिया  विलियमसन को मौका फैंस के निशाने पर आए डेविड वॉर्नर ने हार के बाद खुद यह बताया है कि क्यों उन्होंने विलियमसन को मौका नहीं दिया है। बता दें कि वॉर्नर का कहना है कि मार्श की जगह केन विलियमसन का खेलना तय था लेकिन ट्रेनिंग के दौरान वह चोटिल हो गए । बता दें कि आईपीएल के पहले मैच में हैदराबाद अपने चार विदेशी खिलाड़ियों में वॉर्नर , बेयरस्टो, राशिद और मार्श के साथ मैदान पर उतरी। विलियमसन को मौका ना दिए जाने की बात पर चुप्पी तोड़ते हुए वॉर्नर ने कहा, केन विलियमसन फिट नहीं थे।

IPL 2020 RR vs CSK: राजस्थान और चेन्नई की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया  क्यों  नहीं दिया  विलियमसन को मौका मोहम्मद नबी के साथ अभ्यास करते हुए वह चोटिल हो गए थे।हम दो स्पिनर के साथ भी उतरना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मार्श को चोटिल होना भी दुर्भाग्यपूर्ण रहा ।मुकाबले में मध्यमक्रम के फेल होने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था ।

IPL 2020: पहले ही मैच में फ्लॉप हुए विराट कोहली, इस युवा गेंदबाज ने बनाया शिकार, देखें VIDEO

IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया  क्यों  नहीं दिया  विलियमसन को मौका अगर बेयरस्टो और पांडे में से कोई एक अंत तक टिक जाता तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। बता दें कि हैदारबाद ने इस सीजन में एक बार फिर डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी है। नहीं तो पिछले दो सीजन में के विलियमसन ने ही टीम का कमान संभाली थी। इस बार लीग के पहले मैच में हार के बाद हैदराबाद के लिए वापसी करना तोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।IPL 2020: हार के बाद कप्तान David warner तोड़ी चुप्पी, बताया  क्यों  नहीं दिया  विलियमसन को मौका

Share this story