क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है इस क्रिकेटर के नाम, देखें इस वीडियो में
दूसरा वनडे :अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने दमदार पारी खेलकर दी वेस्टइंडीज को 105 रनों से मात
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनड मैच खेला गया है जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली। इस मैच मेंम वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया था जिसके बाद मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम उतरी ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन और लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम इस मैच 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई और भारत ने इस तरह यह मैच 105 रनों से जीत लिया ।
भारत की और से ओपनर शिखर धवन ने 63 रनों की पारी खेली और साथ ही अजिक्य रहाणे 108 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम को एक मजबूत शुुरुआत मिली पाई । इस मैच में पहले विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई थी।
इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की पारी का योगदान दिया । चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले पांड्या भी 4 रन बनाकर आउट हो गए । युवराज भी पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी ज्याद कुछ कमाल न कर सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए ।
वही धोनी और जाधव ने 13 – 13 रनों की पारी का योगदान दिया ।वेस्टइंडी की ओर से होप ने सर्वाधिक 81 रन बनाए थे, वही भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव 3 विकेट लिए और भुवनेश्वर कुमार 2 विकेट लिए व अश्विन इस मैच में विकेट लिया ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
वेस्टइंडीज से आज ही के दिन मुंह का निवाला छीन जीत लिया था वर्ल्डकप टीम इंडिया ने
महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत का विजयी आगाज, इंग्लैंड को 35 रनों से दी मात

