Samachar Nama
×

महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत का विजयी आगाज, इंग्लैंड को 35 रनों से दी मात

इन दिनों क्रिकेट में महिला विश्वकप का शुरु हो गया है, इसमें विश्वकप का पहला मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया है । ये बड़ा ही रोमांचक और कांटे का रहा है जिसमें भारत ने की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 35 रनों से मात दे दी। इस मैच में इंग्लैंड
महिला क्रिकेट विश्व कप : भारत का विजयी आगाज, इंग्लैंड को 35 रनों से दी मात

इन दिनों क्रिकेट में महिला विश्वकप का शुरु हो गया है, इसमें विश्वकप का पहला मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया है । ये बड़ा ही रोमांचक और कांटे का रहा  है जिसमें भारत ने की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 35 रनों से मात दे दी।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीता था, मैच में गेंदबाजी करने का फैसला । इसलिए पहले मैदान पर भारत की टीम उतरी और भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 281 रन बनाए , लक्ष्य का पीछे करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने  47.3 ओवर 10 विकेट खोकर 246 रन ही बना पाई और मैच को हार बैठी।

भारत की तरफ से इस मैच में स्मृति मंधाना ने 72 बॉल में 90 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए। पूनम राउत ने 134 बॉल में 86 रन की शानदार पारी खेली । और कप्तान मिताला राज ने 8 चौके लगाकर 73 बॉल में 71 रन की पारी खेली। और हरमनप्रति कौर ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड की हीथर नाइट 2 और हेजल ने 1 विकेट लिया था।

इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन की पारी फ्रान विल्सन ने खेली इन्होंने 75 बॉल में 81 रन बनाए । और  46 रन की पारी कप्तान हीथर नाइट ने खेली,कैथरीन ब्रंट ने 24 रन बनाए और सारा टेलर ने 22 रन बनाए , और बांकी खिलाड़ियों ने भी कम कम रनों को योगदान दिया । भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, शिखा पांडे ने 2 और पूनम यादव ने 1 विकेट लिया ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

अगर ये पूर्व क्रिकेटर बन गया भारतीय टीम का कोच, तो हो सकता है विराट कोहली का करियर बर्बाद! जानिए कारण

आखिर क्यों ये इस भारतीय क्रिकेटर ने ले लिया पुलिस से पंगा, पुलिस ने दी है चेतावनी ऐसा नहीं किया तो भुगतोगे!

क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है इस क्रिकेटर के नाम, देखें इस वीडियो में

अब ये मशहूर क्रिकेटर कूद गया विराट-कुंबले विवाद में, कही विराट की औकात याद दिलाने वाली बात

Share this story