Samachar Nama
×

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। लड़कियां अपनी खूबसूरती और फैशन के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती है। हम गर्ल्स अपने बालों को स्टाइलिश रखने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी गर्मियों की चिप चिप वाली धूप में बालों का
बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। लड़कियां अपनी खूबसूरती और फैशन के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती है। हम गर्ल्स अपने बालों को स्टाइलिश रखने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी गर्मियों की चिप चिप वाली धूप में बालों का कितना बुरा हाल होता है यह तो हम जानते ही हैं।

ऐसे में हम अक्सर हेयर ट्रीटमेंट या स्पा की तरफ रूख करते हैं, लेकिन हम यहां आपको बताने वाले है कुछ तरीके जिससे आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। अब थोडे से एफर्ट के जरिए आप अपने बालों को बेहतर रख सकतीं हैं। आइए जानतें हैं ऐसे ही कुछ उपाय :-

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी
sun protection

क्या कभी सुने हैं वाइन से मिलने वाले ये फायद

कंडीशनर :- जैसे बिना सनस्क्रीन लगा धूप में निकलने से त्वचा को नुकसन होता है वैसे ही कंडीशनर के बिना बालों को भी नुकसान पहुंचता है। कहा जाता है बालों को हैल्दी, स्वस्थ और बाउंसी बनाए रखने के लिए डीप कंडीशविंग की जरूरत होती है। बस जैसे ही आपको समय मिले बालों में कोई अच्छा कंडीशनर लगा कर 2 मिनट के लि छोड़ दें ओर फिर उसे धो लें। यह आपके बालों को अच्छा रखने में मदद करेगा।

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी
dry hair

बालों में रहने वाला अतिरिक्त पानी :- अक्सर नहाने के बाद हम अपने शरीर को पोंछ कर उसी टॉवेल से अपने बालों को भी पोंछ लेते हैं। अगर आप भी ऐसी करते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से बालों की सतह काी रफ हो जाती है। साथ ही ध्यान रखें कि टॉवेल को सिर के चारों तरफ भी नहीं लपेटना चाहिए इससे बालों की जड़े कमजोर होती हैं। हमेशा आलों को पोंछन के लिए किसी सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें।

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी
comb hair

बाल सुलझाना :- जब अतिरिक्त पानी आपके बालों से निकल जाए उसके बाद बालों को सुलझाने के लिए चौड़े हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें। वैसे जहां तक हो सके गीले आलों पर हंयर ब्रश का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना करें इससे बाल कमजोर होते हैं। लेकिन फिर भी आपको अगर जल्दी में कहीं जाना है तो आप चौड़े हेयर ब्रश के साथ हल्के हाथों से फेरे इससे बचा हुआ पानी भी निकल जाएगा और बाल भी सुलझ जाएंगे।

प्राकृतिक एहसास के साथ दूर भगाएं अपनी दिन भर की टेंशन

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी
hair wash

रात में शावर :- अगर आप रात में नहाने के बाद गीले बालों में सोने का सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि सोने से पहले बालों को हल्के हाथों से गूंथ कर चोटी बना लें। वहीं अगर बाउंसी वेस चाहते हैं तो सिर के बीचों बीच एक बन बना लें। सुबह जब आप अपने बालों को खोलेंगे तो आपको क नया स्टाइल मिलेगा।

बस थोड़ा सा ख्याल और गर्मियों मे भी आपके बाल रहेंगे स्टाइलिश और बाउंसी
wavy hair

टच एंड गो :- बालों पर हल्के से हाथों की उंगलियों को फेरें और उनहें अगर थोड़ा वॉल्यूम देना चाहते हैं तो ड्राय शैम्पू का इस्तेमाल करें। अपने हाथों को बालों पर ज्यादा ना फेरें क्योंकि इससे हाथों में आया ऑइल आपके बालों में ट्रांसफर हो जाएगा और फिर से बाल चाराब हो जाएंगे।

Share this story