Samachar Nama
×

क्या कभी सुने हैं वाइन से मिलने वाले ये फायदे

वाइन के बारे में तो सुना ही होगा, इसका इस्तेमाल अक्सर पार्टीज में यी किसी जश्न के मौके पर किया जाता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वाइन त्वचा की खूबसूरती के लिए काफी मददगार साबित होती है। कहा जाता है कि वाइन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। एंटी
क्या कभी सुने हैं वाइन से मिलने वाले ये फायदे

वाइन के बारे में तो सुना ही होगा, इसका इस्तेमाल अक्सर पार्टीज में यी किसी जश्न के मौके पर किया जाता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वाइन त्वचा की खूबसूरती के लिए काफी मददगार साबित होती है। कहा जाता है कि वाइन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है।

एंटी एंजिंग के गुण :-

आप अपने चेहरे पर चाहे कोई प्रोकृतिक क्रीम यूज करो या फिर कोई साधारण क्रीम अगर उसमे कुछ बूंदू वाइन की मिलाकर फिर उसे चेहरे पर लगाया जाए तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी। इसमें एंटी एंजिंग और एंटी ऑक्साइड के गूण पाए जाते हैं। कहा जा सकता है कि यह एक थैरेपी की तरह काम करता है।

वैसे यह तो सभी जानते हैं कि वाइन अंगूर जैसी चीजों से बनाई जाती है ऐसे में कहा जाता है कि उन चीजों से भी अपने शरीर पर या चेहरे पर मसाज करने से स्किन के लिए काफी अच्छा रहता है। यह तो रिर्स में भी साबित हो चुका है कि अंगूर के दानों में फाइटोथेनॉल और रैसटाट्रॉल पाए जाते हैं।

एक्सपर्ट की राय है वाइन थैरेपी :-

यह चेहरे के लिए एक कवच के रूप में काम करता है और आपकी त्वचा की कोशिकाओं को लचाला बनाए रखने में मदद करता है जिससे चेहरा हमेशा खिला खिला रहता है। आज कल कई सैलून्स ूमें वाइन थैरेपी की जाती है। एक्सपर्ट ने बताया कि वाइन थैरेपी स्पा में शरीर को वाइन से तर कर मालिश और स्क्रब किया जाता है।

घर में सजा फाउंटेन देगा प्राकृतिक एहसास के साथ सुकून के दो पल

यह पूरा प्रोसेस काफी आरामदायक और सुकूनभरा होता है। इसमें मालिश के लिए वाइन और उपयोगी तेलों का उपयोग किया जाता है। इस थैरेपी की मदद से रक्त प्रवाह को भी बढ़ाया जा सकता है। कुछ जगहों पर तो वाइन स्नान भी मेन्यू में शामिल होता है, जिसमें वाइन से भरे टब में आपको स्नान करने का मौका मिलता है।

क्या कभी सुने हैं वाइन से मिलने वाले ये फायदे
wine bath

वाइनथेरेपी में वाइनमार्क, अंगूर के बीज, टहनियों के अर्क और कई तरह के प्राकृतिक तेल उपयोग में लिए जाते हैं। ये सभी त्वचा को पुनर्जीवन और सुतुलन देते हैं। वहीं वाइन मसाज और वाइन फेशियल आजकल काफी डिमांड में भी हैं। कहा जाता है कि वाइन मसाज के लिए सबसे उपयुक्त होती है रेड वाइन।

रेड वाइन है सबसे बेस्ट :

रेड वाइन में एमिनो एसिड की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जोकि चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है, साथ ही यह काफी हद तक स्किन कैंसर से भी बचाता है। इसमें मैलोटोनिन पाया जाता है जिससे विनोथैरेपी के बाद आपको अच्छी नींद आएगी। बेस्ट कैंसर और कॉलन कैंसर से बचने के लिए भी यह थैरेपी काफी उपयुक्त है।

अमेरिकी कैंसर सोसायटी के अनुसार कुछ तरह के कैंसर में क्वेरेटिन की वजह से नेचुरल सैल खत्म हो जाते हैं। क्वेरेटिन वाइन में पाया जाने वाला एक्टिव एंटी ऑक्सिडेंट होता हैं

Share this story