Samachar Nama
×

फाइनल मैच पाक से हारने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने ले लिया है बदला, पाकिस्तान क्रिकेटर्स सदमे में !

चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेेला गया है जिसमें पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए, भारत 180 रनों से करारी मात दे डाली है । भारत भले हार गई हो पर भारत के एक जबांज खिलाड़ी ने ऐसा कुछ कर दिखाया, भारतीय फैंस का सीना चौड़ा गया गया
फाइनल मैच पाक से हारने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने ले लिया है बदला, पाकिस्तान क्रिकेटर्स सदमे में !

चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेेला गया है जिसमें पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए, भारत 180 रनों से करारी मात दे डाली है । भारत भले हार गई हो पर भारत के एक जबांज खिलाड़ी ने ऐसा कुछ कर दिखाया, भारतीय फैंस का सीना चौड़ा गया गया ।

भारत के हार्दिक पांंड्या एक बेहतरीन पारी खेला कर क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड़ तोड़ दिया । इस मैच में जब भारत का कोई बल्लेबाज नहीं चला तो हार्दिक पांड्या का बल्ला ऐसा चला है पाक गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे, इन्होंने मात्र 32 गेंदों  में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया ।

फाइनल मैच पाक से हारने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने ले लिया है बदला, पाकिस्तान क्रिकेटर्स सदमे में !
hardik-icc-tweet

अपने इस तूफानी अर्दशतक से उन्होंने 1991 में बनाए विश्वकप फाइनल के एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें की एडम गिलक्रिस्ट ने 33 बॉल में फिफ्टी बनाई थी 8 चौके, और 1 छक्का शामिल था । हार्दिक पांड्या की इस मैच में पूरी पारी की बात करें तो 43 गेंद में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली ।

फाइनल मैच पाक से हारने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने ले लिया है बदला, पाकिस्तान क्रिकेटर्स सदमे में !
hardik-inda vs pak

बता दें की इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और पाक ने पहले खेलते हुए, निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर  ही ढेर हो गई थी, भारत के सभी मुख्य बल्लेबाज बहुत जल्द आउट हो कर पवेलिनय चले गए थे ।’

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

Video: देखिए जीत के बाद पाक मीडिया की काली जुबान, भारतीय क्रिकेटर्स को दी हैं ऐसी भद्दी गालियां, गुस्से से लाल हुए भारतीय!

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने इतिहास रचा, भारत को दी 180 रनों से करारी मात

IND vs PAK : भारत की पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 156 पहुंचा

IND vs PAK : पाक गेंदबाजों का जलवा, भारत की पारी लड़खड़ाई, अब तक पांच विकेट गंवाए

Share this story