कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि अब इस नुकसान से उबरने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री धमाकेदार तैयारी कर चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता देें कि बॉलीवुड फिल्म डंडस्ट्री आने वाले दिनों में एक नहीं बल्कि कई धमाकेदार फिल्में रिलीज करने की प्लानिंग में है। अब इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज बैनर ने अपनी एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यशराज बैनर ने अपनी पांच बड़ी रुकी हुई फिल्मों की रिलीज का ऐलान कर दिया है। ये सारी फिल्में इसी साल यानी 2021 में ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
संदीप और पिंकी फरार
यशराज बैनर तले बनी फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो इसमे सबसे पहले नाम आता है संदीप और पिंकी फरार का। ये फिल्म इसी साल 19 मार्च को रिलीज की जाएगी। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाले हैं।
बंटी और बबली 2
दूसरी फिल्म बंटी और बबली 2 है। जो इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। फिल्म मुख्य किरदार के रूप में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कलाकारों ने पिछले साल की शुरूआत में ही पूरी कर ली थी।
शमशेरा
शमशेरा फिल्म भी इसी साल 25 जून को रिलीज होने वाली है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में रणबीर कपूर और संजय दत्त दिखाई देंगे। इस फिल्म का ऐलान काफी समय पहले ही मेकर्स ने कर दिया था। लेकिन फिल्म कोरोना वायरस की वजह से रूकी हुई थी।
जयेशभाई जोरदार
इसके अलावा यशराज बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार इसी साल 27 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं।
पृथ्वीराज
यशराज बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज इसी साल 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में संजय दत्त, अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग कलाकारों ने काफी समय पहले ही पूरी कर ली थी। इन पांच फिल्मों के साथ यश राज बैनर बॉक्स आफिस पर बड़ा धमाका करने वाला है।
Yash Raj बैनर ने 5 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का किया ऐलान, बॉक्स आफिस पर होगा धमाका
Bigg Boss 14: इन खूबियों की वजह से बिग बॉस ट्रॉफी डिजर्व करते हैं Aly Goni
Yash Dasgupta: TMC सांसद नुसरत जहां के साथ अफेयर में चल रहे अभिनेता यश दासगुप्ता ने थामा BJP का हाथ