Samachar Nama
×

ये था वो बड़ा कारण जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाए

भारतीय टीम इंडिया के कोच पर लंबे वक्त तक से विवाद चल रहा था, और कई प्रकार के कायल लगाए जा रहे थे की टीम इंडिया का कोच कौन होगा। फिर बाद में रवि शास्त्री का नाम निकलकर सामने आया बता दें की बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने हाल ही में रवि शास्त्री को
ये था वो बड़ा कारण जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाए

भारतीय टीम इंडिया के कोच पर लंबे वक्त तक से विवाद चल  रहा था, और कई प्रकार के कायल लगाए जा रहे थे की टीम इंडिया का कोच कौन होगा। फिर बाद में रवि शास्त्री का नाम निकलकर सामने आया बता दें की बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने हाल ही में रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया ।

ये भी पढ़ेें : टीम इंडिया में कप्तानी विराट कोहली नहीं कोई और कर रहा है, जानिए पूरा सच!

पर इससे पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस पद के लिए चल रहा था , लेकिन उन्हें कोच नहीं बनाया जा सका । रवि शास्त्री को कोच क्यो बनाया गया और वीरेंद्र सहवाग कोच क्यों नहीं बन सके , हाल ही में सूत्रों के हवाले से कारण स्पष्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें : अगर आप भी हैं धोनी के सबसे बड़े फै़न तो ये वीडियो बहुत रुलाने वाला है

ख़बरों और सूत्रों की माने तो पता चलता है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने अपना काम बहुत अच्छे से किया है , रवि शास्त्री टीम इंडिया के  मुख्य कोच के लिए पहली पसंद थे , और उसका सबसे बड़ा अनुभव और काम करने का तरीका पसंद है , वो जानते हैं कि किस स्थिति में कैसे फैसला लिया जा सकता है । और उन्होंने टीम इंडिया के साथ तीन साल तक काम भी किया है, टीम के खिलाड़ियों के साथ घुले मिले भी हैं ।

ये भी पढ़ें :  क्या BCCI का ड्रामा दो दिग्गज खिलाड़ी ज़हीर ख़ान और द्रविड़ को खुलेआम अपमानित कर रहा है, कमेंट में राय दें

बता दें की बोर्ड की  क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया था । उसके बाद सचिन , वीवीएस,  गांगुली ने की क्रिकेट सलाहकार समिति ने एक नाम बोर्ड को भेज दिया था । जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे खतरनाक यार्कर गेंद, जिनको खेलने में बल्लेबाज का भी पसीना छूट गया 

अब रवि शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं और उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक रहने वाला  है , रवि शास्त्री के साथ ही राहुल द्रविड़ और जहीर खान को स्पोर्टिंग स्टॉफ के रुप मे नियुक्त किया है । पर नियुक्ति कितनी पुख्ता इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story