Sushant Singh Rajput: सुशांत की मौत के 5 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा, सवालों के घेरे में आए प्रोड्यूसर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच महीने से ज्यादा समय हो गया है। अभिनेता की मौत का असल कारण क्या है इसके बारे में कोई जानकारी समने नहीं आई है। लेकिन अब जांच एजेंसी प्रवत्रन निदेशायल ईडी की जांच तेज हो गई है। इस मामले में ईडी के हाथ सुशांत सिंह राजपूत को किए गए करोड़ों रूपए की पेमेंट को लेकर एक सुराग हाथ लगा हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को उनकी एक फिल्म के लिए 17 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया था। अब जो खबर है उसमे ईडी को संदेह हैं। एक चैनल की खबर के अनुसार अभिनेता के इस पेमेंट को लेकर इस वक्त जांच चल रही है। 17 करोड़ का ये पेमेंट अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी फिल्म राबता के लिए गया था जो साल 2017 में रिलीज हुई थी।इसके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान से इस मामले में ईडी ने पिछले महीने ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिनेश विजान ने इस मामले से जुड़े जरूरी कागजात जमा करने को कहा गया था। ओवरसीज शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं को पेमेंट के तौर पर कुछ रकम दी जाती है और यह संबंधित देश में शूटिंग पर खर्च किए गए कुल बजट का लगभग 20 प्रतिशत हो सकता है।
तो ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि प्रोड्यूसर्स विदेशों सरकारों को खास तौर पर यूरोपियन देशों की सराकारों का ज्यादा बजट दिखाती हैं जिससे अधिक पेमेंट का लाभ उठाया जा सके। जिससे इन पैसों कलाकारों को पेमेंट किया जा सके। ईडी की छापेमारी में दिनेश विजान के घर पर फिल्म से जुड़े कागजात मिले थे
जिसके अनुसार फिल्म का बजट 50 करोड़ा था। जिसमे से 17 करोड़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिए गए थे। गौरतलब है कि अभिनेता की सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 15 करोड़ रूपए गायब करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच ईडी आज काफी समय से कर रही है।
Sheetal Pandey: शीतल पांडेय ने बचपन के दोस्त से की शादी, सामने आई शादी की तस्वीरें