Coolie no 1: OTT के साथ साथ सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हो सती है वरूण धवन की फिल्म कुली नंबर वन, सामने आई ये बड़ी खबर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरूण धवन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले है। जिसमे उनकी फिल्म कुली नंवबर वन भी शामिल है। जिसको लेकर पिछले काफी समय से कई तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि फिल्म कुली नंबर वन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वो है कि फिल्म कुली नंबर वन को फिल्म मेकर्स सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में भी रिलीज करने के बारे में सोच रहे है। इस बारे में जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स वासु भगनानी, डेविड धवन और अमेजन प्राइम कुछ सिंगल स्क्रीन आनर्स से बात कर रहे है। एक वेब साइट की खबर के अनुसार थिएटरों के मालिकों का ऐसा मानना है कि दर्शकों को थिएटरों तक खीचने के लिए कॉमेडी फिल्म कुली नंबर वन के अलावा कोई भी दूसरी फिल्म कारगर नहीं होने वाली हैं। ऐसा सिनेमा हॉल के मालिकों का मानना है। हालांकि मल्टीप्लेस आनर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर अपने हाथ खींच लिए है लेकिन सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल के मालिक इसके लिए तैयार है वो इससे काफी खुश भी है।
अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही फिल्म कुली नंबर वन सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी इस मामले को लेकर मेकर्स के बीच लास्ट लेवेल की बातचीत नहीं हुई है।
जैसे ही बातचीत पूरी हो जाएगी इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। ये निणर्य हो सकता है कि नवंबर के अंतिम दिनों में लिया जाए। अगर हम फिल्म कुली नंबर वन की बात करें तो इसमे मुख्य किरदार के रूप में वरूण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी, राजपाल यादव नजर आएंगे।
Sheetal Pandey: शीतल पांडेय ने बचपन के दोस्त से की शादी, सामने आई शादी की तस्वीरें