Samachar Nama
×

क्रिकेट इतिहास का वो ऐतिहासिक पल जब एक बॉल में बने थे 21 रन

क्रिकेट ऐसा गेंम में जिस में कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं, पर इसी क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसा बनकर रह जाते हैं जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल होता है । क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो सदा के लिए दर्ज हो गए हैं और जिनकी टूटने क बहुुत कम संभावना होती
क्रिकेट इतिहास का वो ऐतिहासिक पल जब एक बॉल में बने थे 21 रन

क्रिकेट ऐसा  गेंम में जिस में कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं, पर इसी क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसा बनकर रह जाते हैं जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल  होता है । क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो सदा के लिए दर्ज हो गए हैं और  जिनकी टूटने क बहुुत कम संभावना होती है आज ऐसे एक रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें :  भारत ने 2011 का विश्वकप फिक्सिंग के जरिए जीता, क्या ये सच है ? क्रिकेट जगत में मच गई है खलबली

क्रिकेट में कभी रिकॉर्ड बल्लेबाज बनाता है तो कभी गेंदबाज , और ऐसा ही एक मामला निकलकर सामने आया था दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2006 में जोहनेसबर्ग के मैदान पर , जब  एक ऐतिहासिक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था ।

ये भी पढ़ें : Video: धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से भी हटकर इस क्रिकेटर ने लगाया है क्रिकेट इतिहास का ये अनोखा शॉट

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी का  48 व ओवर चल रहा था, और उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 381 पर तीन था। एक तरफ कप्तान रिकी पॉटिंग स्ट्रॉइक पर थे,  तो  दूसरी तरफ एंड्रयू साइंमड्स बल्लेबाजी कर रहे हैं । और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रोज़र टेलीमेकस ने बल्लेबाजी का छोर संभाल रखा था।

और 49 वे ओवर में इस गेंदबाज ने लगातार 4 नो बॉल डाली और इनकी इस बड़ गलती एंड्रयू साइमंड्स ने उठाया और गेंद पर जमकर प्रहार किया है। और अपनी टीम के खाते रन जोड़े , उस ओवर की पहली गेंद ंमें उन्हें करीब 21 रन प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें : क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया ये ऐसा ऐतिहासिक मैच था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक दिवसीय क्रिकेचट का विशाल स्कोर खड़ा किया था । पर दक्षिण अफ्रीका ने उलटफेर करते हुए इस मैच को 1 विकेट से  जीता था। साथ ही वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।

video credit–dailymotion

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story