Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो बड़ी वजह जिसके आधार पर पाकिस्तान हरा सकता है भारत को

चैंपयिंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाक के बीच 1 जून को मुकाबला होगा। इस बात को हम सभी जानते हैं कि दोनो टीमें एक दूसरी की चिरप्रतिद्विंदी रही हैं, इसलिए इस महामुकाबले पर करोड़ो लोंगों की आंखे टिकी होंगी। जो अपनी अपनी टीम के जीत जाने की दुआ कर रही होंगी। एशिया की इन
चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो बड़ी वजह जिसके आधार पर पाकिस्तान हरा सकता है भारत को

चैंपयिंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाक के बीच 1 जून को मुकाबला होगा। इस बात को हम सभी जानते हैं कि दोनो टीमें एक दूसरी की चिरप्रतिद्विंदी रही हैं, इसलिए इस महामुकाबले पर करोड़ो लोंगों की आंखे टिकी होंगी। जो अपनी अपनी टीम के जीत जाने की दुआ कर रही होंगी।

एशिया की इन दोनों टीमें के करोड़ प्रशंसकों की धड़कने थम जाती है जब भारत और पाक के बीच मैच होता है। मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग मौजूद है जहां दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रही हैं।

पहले भारतीय कप्तान कोहली ने पाक टीम  को लेकर कहा था की , वह इस टीम को बड़े ही हल्के में लेते हैं । और इऩ्होंने इस बात से ये दर्शाने की कोशिश की थी की भारत और पाक बीच होने वाले मुकाबले का दवाब उनके ऊपर नहीं है। दूसरी पाक के कप्तान ने भी अपनी जीत का दावा किया था की चैंपियंस  ट्रॉफी में पाक ने पहले भी भारत को हराया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच की जीत की बात की जाए तो रिकॉर्ड के आधार पर एक बात यह भी नजर आ रही है पाक इस मैच में भारत को हरा सकता है । क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाक के बीच हुए 3 मैचों में से 2 को पाक ने जीता और 1 मैच को भारत ने जीता है। और यही एक बड़ी वजह से जिससे पाक इस मैच जीत सकता है ।

इस टूर्नामेंट में पाक ने भारत को दो बार हराया है जिसमें 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए मैच में उसने भारत को तीन विकेट से हराया था । इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को 2009 में सेंचुरियन में खेले गए मैच में 54 रन से हराया था। टीम इंडिया ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को एक बार हराया था

इस बात से इत्तेफाक तो पाकिस्तान  के कप्तान भी रखते हैं और  मानते हैं कि पाक का भारत के खिलाफ अन्य टूर्नामेंटों में भले ही खराब प्रदर्शन रहा हो । पर चैंपियंस रिकॉर्डों ने उसके हौसले बुंलद कर रखे हैं।

आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं

 चैंपियंस ट्रॉफी के ये हैं ऐसे गेंदबाज जिन्होंने बल्लेबाजों के भी छक्के छु़ड़ाए हैं

चैंपियंस ट्रॉफी: अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 240 रन के विशाल अंतर से हराया

 

Share this story