Samachar Nama
×

आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही सन्यास ले लियाा हो पर उनकी बातों की चर्चा आज भी मैच के दौरान देखने को मिल जाती है। वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहते हैं अक्सर वो अपनी बातों को लेकर ट्विटर पर भी चर्चा का विषय बनें रहते हैं । पर उन्होंने
आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं

पूर्व  क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही सन्यास ले लियाा हो पर उनकी बातों की चर्चा आज भी मैच के दौरान देखने को मिल जाती है। वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहते हैं  अक्सर वो अपनी बातों को लेकर ट्विटर पर भी चर्चा का विषय बनें रहते हैं ।

पर उन्होंने लाइव कॉमंट्री को दौरान कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी बेहद चर्चा हो रही। सहवाग ने यह बात उस वक्त  कही जब चैंपयिंस ट्रॉफी भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच चल रहा था। इस मैच के दौरान जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था ।

आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं
virender -sehwag

तब सहवाग ने कहा कि ” भारत अपने बेटे से खेलने से पहले अपने पोते के संग अभ्यास कर रहा है।” वीरेंद्र सहवाग के द्वारा किए गए इस कमेंट के बाद । सोशल मीडिया पर खूब इस बात की चर्चा हुई और तमाम लोगों ने मजाक के रुप मे इस बात को तूल पकड़ाया। इससे पहले भी वीरेंद्र सगवाग अपने कमेंट को लेकर चर्चा में रह  चुके हैं ।

आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं
tweet-

उनके द्वारा पाकिस्तान के लिए  कही गई बात ‘बाप बाप बात होता है, बेटा बेटा होता’ वीरेंद्र सहवाग के करोड़ों प्रशंसक हैं, हाल ही में ट्विटर पर इन्होंने  1 करोड़ फोलोअर्स का आंकड़ा छुआ है।  बता दें की चैंपिंयंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाक के बीच 4 जून को मैच होने जा रहा है जिसका प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बीते दोनों गतिविधिया बता रही है कि दोनों टीमें अपनी जीत का दावा कर रही हैं लेकिन कौन कितना दम दिखाएगा ये  तो चार जून के होने वाले मैच से ही पता चलाएगा । पर इस  बार की भारत और पाक दोनों ही टीमों कई क्षमतावान प्लेयर है मौजूद है जो मैच के दौरान अपना जलवा दिखा सकते हैं ।

ये भी पढ़े–

 चैंपियंस ट्रॉफी के ये हैं ऐसे गेंदबाज जिन्होंने बल्लेबाजों के भी छक्के छु़ड़ाए हैं

चैंपियंस ट्रॉफी: अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 240 रन के विशाल अंतर से हराया

Share this story