Samachar Nama
×

क्या पुरुष क्रिकेटर्स के भांति महिला क्रिकेटर्स के लिए भी शुरु किया जाना चाहिए IPL , कमेंट में राय दें

भारत में आईपीएल की लोकप्रियता किस हद तक है इस बात को तो सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है , पर क्या आपको लगता है कि पुरुष की भांति महिला आईपीएल को भी शुरु किया जाना चाहिए , इस बात को हम नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज कह रही
क्या पुरुष क्रिकेटर्स के भांति महिला क्रिकेटर्स के लिए भी शुरु किया जाना चाहिए IPL , कमेंट में राय दें

भारत में आईपीएल की लोकप्रियता किस हद तक है इस बात को तो सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है , पर क्या आपको लगता है कि पुरुष की भांति महिला आईपीएल को भी शुरु किया जाना चाहिए , इस बात को हम नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज कह रही हैं ।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ हो गया

बता दें की हाल में महिला क्रिकेट विश्वकप में इतिहास रचने चूकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है महिलाओं के लिए आईपीएल टी 20 लीग शुरु होने का सही समय है मिताली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि महिला बैश लीग में खेलने से हमारी टीम की दो खिलाड़ियों की स्मृति मंधाना और हरमन प्रीत कौर के खेल में काफी सुधार हुआ है  और इन्हें खुद को अनुभव भी मिला है ।

ये भी पढ़ें  : ये बना नया सिक्सर किंग जिसने बॉलर की कर दी जमकर धुनाई और एक ओवर में जड़े 6 छक्के

कप्तान ने महिलाओं के लिए आईपीएल शुरु करने का समर्थन करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्याद ऐसे खिलाड़ी ऐसी लीग में खेलेंगे , तो इससे उन्हें अनुभव मिलेगा और फायदा भी होगा । मिताली राज ने विश्वकप में हार के बावजूद अपने करियर की सबसे अच्छ समय बताया है।

उन्होंने कहा है कि में कप्तान के तौर पर टीम के प्रदर्शन से बहुत ही गौरन्वित हूं । और मैने अपनी टीम में बदलाव देखा और हमने इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी, और पूूल चरणों के मिली हार के  बाद किसी ने सोचा नहीं था की हम फाइनल में भी पहुंचेगे।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story