Samachar Nama
×

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा

वेस्टीइंडीज के ब्रायन लारा की नजरों में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के वाली टीम के रुप में इंग्लैंड है। दरअसल ब्रायन लारा के देश की टीम यानि वेस्टीइंडीज इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है और इसलिए ब्रायन लारा का मानना है कि इंग्लैंंड इस खिताब को जीतने की प्रमुख दावेदार हो सकती है। ब्रायन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा

वेस्टीइंडीज के ब्रायन लारा की नजरों में चैंपियंस ट्रॉफी  जीतने के वाली टीम के रुप में इंग्लैंड  है। दरअसल ब्रायन लारा के देश की टीम यानि वेस्टीइंडीज इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है और इसलिए ब्रायन लारा का मानना है कि इंग्लैंंड इस खिताब को जीतने की प्रमुख दावेदार हो सकती है।

ब्रायन लारा ने इस खिताब को जीतने के लिए, इंग्लैंड को सबसे मजबूत दावेदार माना है। साथ लारा को इस बात की निराशा है  की उनकी टीम इस टूर्नामेंट  में भाग नहीं ले रही है । वैसे 2004 मेें अपनी टीम के अगुआई करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत पर नहीं बल्कि इंग्लैंड पर दाव लगाया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा
England cricket team

लारा प्रमुख का रुप से यह मानना है कि इंग्लैंड की टीम को घरेलू सरजमी का फायदा मिलेगा। इस टूर्नामेंट को जीतने में वह सफल रहेगा । लारा ने अागे बताते हुए कहा कि ” आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा से मेरे जीवन में बड़ी अहम रही है । साथ ही उन्होंने  मानना है कि ये टूर्नामेंट काफी बड़ा और बेहतर होगा । और तमाम प्रशंसकों , क्रिकटरों को भी इस टूर्नामेंट मजा आने वाला है।

ब्रायन लारा ने  कहा है कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड ही उनकी पसंदीदा टीम होगी ।विश्व टी 20 में वेस्टइंडीज में हारने के बाद उनकी टीम में काफी बदलाव आया है।

ये भी पढ़े-

कभी इस टेनिस स्टार से प्यार कर बैठा था ये मशहूर क्रिकेटर

मैच से पहले भारत पाक के बीच जुबानी जंग , पहले विराट ने कहा था कुछ अब पाक कप्तान ने कह दिया कुछ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाला है ये प्रमुख शख्स

29 मई को होने वाली चर्चा से तय होगा कि भारत और पाक के बीच मैच होगा या नहीं

आखिर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा ” गॉड जी तो प्रसाद चढ़ाकर मान जाते हैं पर बीवी जी कहां मानती हैं”

Share this story