Breaking, CSK vs RCB:जडेजा और डु प्लेसिस ने जड़े अर्धशतक, चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 192 रनों का लक्ष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का 19 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाने का काम किया।चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली । वहीं रितुराज गायकवाड़ ने 25 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की दम पर 33 रनों की पारी का योगदान दिया। इसके अलावा सुरेश रैना ने 24 रन बनाए । वहीं आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी हर्षल पटेल ने की । उन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला।
मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और जिसके दम पर वह आरसीबी के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख पाई है ।हालांकि आरसीबी के पास भी शानदार बल्लेबाजी और इसलिए वह आसानी से लक्ष्य हासिल करने का दम रखती है ।
IPL 2021 के सबसे महंगे गेंदबाज ने KKR के खिलाफ बरपाया जमकर कहर
दूसरी पारी के तहत दोनों टीमों के लिए जीत के लिए संघर्ष देखने को मिल सकता है। एकतरफ चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की निगाहें अपनी टीम के स्कोर का बचाव करने पर होंगी। वहीं आरसीबी के बल्लेबाज अपनी टीम को जीत के लिए लक्ष्य तक पहुंचाना चाहेंगे।
IPL 2021 : दिलचस्प हुई Orange Cap और Purple Cap की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट
बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत दोनों ही टीमें शानदार फॉ्र्म में हैं । इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने अपने लगातार चार मैच जीते हैं तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। इस मैच से पहले तक सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी जबकि आरसीबी टॉप पर मौजूद थी।

