Samachar Nama
×

IPL 2021 : दिलचस्प हुई Orange Cap और Purple Cap की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में केएल राहुल और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप के रेस दिलचस्प हो गई है। बता दें कि बीते दिन पंजाब और मुंबई के बीच 14 वें सीजन का 17 वां मैच खेला गया , जहां केएल राहुल और रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक निकला
IPL 2021 : दिलचस्प  हुई Orange Cap  और Purple Cap  की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में केएल राहुल और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप के रेस दिलचस्प हो गई है। बता दें कि बीते दिन पंजाब और मुंबई के बीच 14 वें सीजन का 17 वां मैच खेला गया , जहां केएल राहुल और रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक निकला और साथ ही ऑरेंज कैप रेस में बदलाव हुआ।आईए जानते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी हैं।

IPL 2021: पंजाब -मुंबई के मैच में हुआ ऐसा तो फिर छिड़ गई ‘मांकडिंग’ की बहस

IPL 2021 : दिलचस्प  हुई Orange Cap  और Purple Cap  की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट ऑरेंज कैप –
फिलहाल ऑरेंज कैप पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कब्जा किया हुआ है। धवन ने अपने अब तक खेले चार मैचों में 57.75 की औसत और 148.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे क्रम पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं। उन्होंने पांच मैचों में खेलते हुए 55.25 की औसत और 133.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 221 रन बनाए हैं।

IPL 2021: राजस्थान को लगा बड़ा झटका , बेन स्टोक्स के बाद ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2021 : दिलचस्प  हुई Orange Cap  और Purple Cap  की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने पांच मैचों में खेलते हुए 40.20 की औसत और 130.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 201 रन बनाए हैं। चौथे नंबर आरसीबी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने चार मैचों में 58.66 की औसत और 149.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें स्थान पर जॉनी बेयरस्टो का नाम आता है जिन्होंने 4 मैचों में 57.66 की औसत और 132.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए हैं।

IPL 2021 PBKS vs MI: पंजाब -मुंबई की भिड़ंत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन

IPL 2021 : दिलचस्प  हुई Orange Cap  और Purple Cap  की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट पर्पल कैप -पर्पल कैप फिलहाल आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का हैं जिन्होंने 12 विकेट लिए हैं। वहीं राहुल चाहर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। वहीं चेन्नई के दीपक चाहर और दिल्ली के आवेश खान ने 8-8 विकेट लिए हैं और आंद्रे रसेल ने 7 विकेट लिए हैं।IPL 2021 : दिलचस्प  हुई Orange Cap  और Purple Cap  की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट

Share this story