Breaking, CSK vs RCB: जानिए किन बदलावों के साथ उतरीं चेन्नई और बैंगलोर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 19 वां मैच दो दमदार टीमें के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने -सामने हैं।
IPL 2021 के सबसे महंगे गेंदबाज ने KKR के खिलाफ बरपाया जमकर कहर

मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आज के मैच के तहत दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं। बता दें कि दोनों टीमों ने लीग के 14 वें सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई और बैंगलोर अब जीत दर्ज करके अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगी।दोनों टीमें के खिलाड़ी इन दिनों मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPL 2021 : दिलचस्प हुई Orange Cap और Purple Cap की रेस , यहां जानिए पूरा अपडेट

आरसीबी के लिए पिछले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं
IPL 2021, CSK vs RCB : विराट का सामना अब धोनी की टीम से, जानिए कौन पड़ेगा किसके भारी
बैंगलोर के लिए गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है । वह मौजूदा सीजन के तहत सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की बात की जाए तो उसने टूर्नामेंट का पहला मैच जरूर गंवाया था लेकिन इसके बाद वापसी की। सीएसके लिए पिछले मैच में फाफ डुप्लेसिस ने धमाकेदार पारी खेली थी। सुरेश रैना के बल्ले से भी कुछ रन निकले थे। वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर ने विपक्षी टीमों पर कहर ढहाया है जबिक मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी विकेट निकालकर दिए हैं।
IPL 2021: रोहित शर्मा ने इस मामले में विराट कोहली की कर ली बराबरी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (W), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (W / C), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

