Samachar Nama
×

बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार को कल्लू-काला-कलूटा कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, समाज में नहीं थी कोई इज्जत…

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हुए हैं जो भले ही किसी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर ना आए हों, लेकिन उनकी मौजूदगी को कोई भी नकार नहीं सकता है। ऐसे ही एक एक्टर हैं आशीष विद्यार्थी, जिन्होने अपनी हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान
बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार को कल्लू-काला-कलूटा कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, समाज में नहीं थी कोई इज्जत…

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हुए हैं जो भले ही किसी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर ना आए हों, लेकिन उनकी मौजूदगी को कोई भी नकार नहीं सकता है। ऐसे ही एक एक्टर हैं आशीष विद्यार्थी, जिन्होने अपनी हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान आशीष ने अपने जीवन से जुड़ी कई खास बातें शेयर की।

ये भी पढ़ें:  क्या आप मिले रोडीज की इस नई बानी से, फिजिक देख के फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

आशीष का कहना है कि ये इंसान की सच्चाई है कि हम किसी ना किसी की तरह बनना चाहते हैं। हमें हमेशा दिखावे वाली चीजें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं। शायद यही वजह है कि हम मां के प्यार को हल्के में क्योंकि उसमें कोई दिखावा नहीं होता। हमें हमेशा ये भी परवाह रहती है कि लोग क्या कहेंगे।

ये भी पढ़ें: लोगों के टॉर्चर करने वाली ढिन्चैक पूजा का दीवाना बना फिर रहा है ये पॉपुलर सिंगर

बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार को कल्लू-काला-कलूटा कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, समाज में नहीं थी कोई इज्जत…
ashish vidyarthi

आशीष ने कहा कि लोग क्या कहेंगे ये सिर्फ एक मिथ है, क्योंकि आज की दुनिया में किस के पास इतना समय है कि वो आप पर उसे बर्बाद करे। उन्होने कहा कि मेरी का मां का मुझ पर बहुत प्रभाव है। ऐसे में कोई भी बात जो मुझे नीचा दिखाने के लिए बोली जाती है, उसका मुझ पर कोई असर नहीं होता।

ये भी पढ़ें: पैडमैन से बोर हो गए तो मिलिये पैडवुमन से, पढ़िए यहां पूरी स्टोरी

उन्होने अपने कॉलेज के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि उनके दोस्त उन्हे कल्लू कहते थे, क्योंकि वो सांवले थे। कभी कभी मुझे कहते थे कि और जल्लाद कैसे हो। पहले मुझे इन सब बातों का बहुत बुरा लगता था, लेकिन अब मुझ इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। किसी के जैसा बनने की कोशिश ही अंदर छुपे यूनीक पर्सन को बाहर नहीं आने देती।

ये भी पढ़ें: फैंस को ईद मुबारक कह रहे थे शाहरूख, लेकिन कोई और ही ले गया सारी अटेंशन

बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार को कल्लू-काला-कलूटा कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, समाज में नहीं थी कोई इज्जत…
ashish vidyarthi

उन्होने सभी लोगों को मोटिवेट करते हुए कहा कि किसी के जैसा बनना ही सबसे बड़ा लूजर होना है। अपने अंदर छुपे टैलेंट को खुद पहचानो, खुद को इग्नोर मत करो, रोज़ खुद से बात करो। जब आप अपने आप को बेहतर तरीके से जान लोगे तभी ये दुनिया आप को और भी बेहतर समझ पाएगी और जैसे आप हो वैसा ही अपनाएगी।

ये भी पढ़ें: पब्लिकली ये क्या हरकतें कर रहे थे राम गोपाल वर्मा और अनुराग कश्यप, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

आशीष ने कहा कि कुछ सैलिब्रिटीज काला चश्मा पहनकर निकलते हैं, शायद उन्हें ये डर होता है कि कोई उनसे कुछ पूछ ना ले। इस मामले में साउथ एक्टर रजनीकांत सबसे सही हैं, कोई दिखावा नहीं। जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाती है, वो विग उतार देते हैं, बिना लोगों की परवाह किए।

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Share this story