Samachar Nama
×

SBI कार्ड्स के IPO में आज से करें निवेश, जानिए आईपीओ को लेकर विशेष बात

SBI कार्ड्स के IPO में सोमवार यानि आज से निवेश कर सकते हैं। लोगों को इसमें पैसा लगाने के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स का IPO भी IRCTC की तरह बेस्ट साबित होगा। साल का यह पहला आईपीओ माना जा रहा है।
SBI कार्ड्स के IPO में आज से करें निवेश, जानिए आईपीओ को लेकर विशेष बात

SBI कार्ड्स के IPO में सोमवार यानि आज  से निवेश कर सकते हैं। लोगों को इसमें पैसा लगाने के लिए सुनहरा अवसर है। विशेषज्ञों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड्स का IPO भी IRCTC की तरह बेस्ट साबित होगा। साल का पहला एसबीआई का आईपीओ है। IPO को लेकर ग्राहकों मे उत्सुकता आज देखने को मिल सकती है। इसके लिए ग्राहकों को काफी दिनों से इंतजार रहा है। SBI कार्ड्स के IPO में आज से करें निवेश, जानिए आईपीओ को लेकर विशेष बात

IPO-जब कोई कंपनी पहली बार बाहर की संस्थाओं या लोगों को अपने शेयर बिक्री का ऑफर करती है, तो इसे आईपीओ कहा जाता है। अगर आप इन शेयर्स को खरीदते हैं तो कंपनी में आपकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके बाद शेयर्स की खरीद-फरोख्त की जाती है। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का है। स्टेट बैंक कार्ड्स के आईपीओ प्राइस रेंज 750-755 रुपये तय किया गया है। यदि आपकी किस्मित व्यापार को लेकर बुलंद है तो 19 शेयर में निवेश करने का आपके पास मौका होगा। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए दो मार्च को खुलने जा रहा है। इसके बाद यह 5 मार्च को बंद हो जाएगा। सोमवार से लेकर 5 मार्च तक SBI कार्ड्स IPO के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और पैसा निवेश कर सकते हैं।

SBI कार्ड्स के IPO में आज से करें निवेश, जानिए आईपीओ को लेकर विशेष बात

जानकारी के अनुसार, आज से एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ खुलने जा रहा है, जो 5 मार्च को बंद हो जाएगा। इसके बाद 16 मार्च को एसबीआई कार्ड्स आईपीओ शेयर बाजार को लिस्ट किया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य है कि 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएं। कंपनी का 130526798 इक्विटी शेयरों को बेचने का प्रस्ताव है।बता दें कि आईपीओ के धरातल पर उतरने से पहले एसबीआई कार्ड्स ने 74 एंकर निवेशकों से 2768 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की है। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ में जन एंकटर निवेशकों ने अपनी पंजी का निवेश किया है, उनमें बिरला म्यूचुएल फंड, सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें-

महंगाई से बड़ी राहत! होली से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट

संसद: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, दिल्ली दंगों पर केंद्र को घेरने को तैयार विपक्ष

SBI कार्ड्स के IPO में सोमवार यानि आज से निवेश कर सकते हैं। लोगों को इसमें पैसा लगाने के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स का IPO भी IRCTC की तरह बेस्ट साबित होगा। साल का यह पहला आईपीओ माना जा रहा है। SBI कार्ड्स के IPO में आज से करें निवेश, जानिए आईपीओ को लेकर विशेष बात

Share this story