Samachar Nama
×

AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट के पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मैच के तहत वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला । नटराजन को जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह से मौका दिया गया है। AUS vs IND: जानिए क्यों ब्रिस्बेन टेस्ट में Rohit Sharma को करनी पड़ी गेंदबाजी
AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट  के  पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मैच के तहत वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला । नटराजन को जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह से मौका दिया गया है।

AUS vs IND: जानिए क्यों ब्रिस्बेन टेस्ट में Rohit Sharma को करनी पड़ी गेंदबाजी AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट  के  पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार टेस्ट क्रिकेट के तहत मिले इस मौके का पूरा फायदा टी नटराजन ने उठाने का काम किया है। टी नटराजन ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन 8 गेंदों में 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।टी नटराजन ने सबसे पहले मैथ्यू वेड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का खाता खोला, वहीं इसके बाद अपने अगले ओवर में इस गेंदबाज ने शतकवीर मार्नस लाबुशाने को भी पवेलियन की राह दिखाई। मैच में नटराजन का पहला स्पेशल अच्छा रहा।

AUS vs IND: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन की पांच बड़ी बातें जानिए यहां

AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट  के  पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने गेंद को स्विंग भी कराया हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नटराजन ने टी 20 ब्रेक के बाद अपना कमाल दिखाना शुरू किया। जैसी ही गेंद पुरानी हुई इस गेंदबाज को पिच से मदद मिलनी शुरु हुई। नटराजन ने दो शॉर्ट बॉल फेंकी और दोनों को ही मैथ्यू वेड और लाबुशाने पढ़ नहीं पाए।

England की टीम में मचा कोहराम, Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी

AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट  के  पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार सबसे पहले 64 वें ओवर की चौथी गेंद पर वेड ने नटराजन की गेंद पुल करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। शार्दुल ठाकुर ने आसान सा कैच लेकर पवेलियन भेजा। वहीं टी नटराजन ने शॉर्ट बॉल पर मानर्स लाबुशाने को फंसाया और पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।गौर किया जाए तो टी नटराजन ने भारत के लिए खास हैं वो इसलिए कि जहीर खान के बाद पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं । जहीर खान के संन्यास के बाद पहली बार भारत के लिए कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है।

AUS VS IND: टी नटराजन टीम इंडिया के लिए हैं खास, डेब्यू टेस्ट  के  पहले दिन 8 गेंद में किए दो शिकार

Share this story