Samachar Nama
×

England की टीम में मचा कोहराम, Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम में खलबली मच गई है । दरअसल टीम के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना के खतरनाक नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में श्रीलंका के स्वास्थय आधिकारियों ने कहा कि कोविड -19 का नया वैरिएंट उनके देश में प्रवेश कर चुका है। Team
England  की टीम में मचा कोहराम,  Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम में खलबली मच गई है । दरअसल टीम के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना के खतरनाक नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में श्रीलंका के स्वास्थय आधिकारियों ने कहा कि कोविड -19 का नया वैरिएंट उनके देश में प्रवेश कर चुका है।

Team India को एक और बड़ा झटका, Brisbane Test में इस गेंदबाज को हुई ग्रोइन इंजरी

England  की टीम में मचा कोहराम,  Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली का जब यहां परीक्षण किया गया तो उन्हें वायरस के नए स्ट्रेन के लिए पॉजिटिव पाया गया । इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। मोईन अली कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी टीम से अलग हैं और इसलिए वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए ।

Babar Azam की बढ़ी मुश्किलें , इस मामले के तहत कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

England  की टीम में मचा कोहराम,  Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी हालांकि अब अगर जल्द स्वास्थय नहीं हो पाते हैं तो दूसरा टेस्ट मैच भी मिस करेंगे। बता दें कि कई देश में ब्रिटेन के नए वैरिएंट की मौजूदगी की रिपोर्ट हैं। जिसमें डेन मार्क, नीदरलैंड्स , ऑस्ट्रेलिया, इटली , स्वीडन , फ्रांस , स्पेन , स्विट्जरलैंड , जर्मनी,कनाडा , जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं।

AUS vs IND:डेब्यू मैच में Washington Sundar का बड़ा कमाल, यूं सस्ते में Steve smith को भेजा पवेलियन, देखें Video

England  की टीम में मचा कोहराम,  Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी इस नए वेरिएंट को देखते हुए श्रीलंका को सतर्क रहने की अवश्यकता है।मुख्य महामारी विज्ञानी सुदाथ समरवीरा ने कहा कि ब्रिटेन का वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है जिससे श्रीलंका में ज्यादा मामले आ सकते हैं और इसलिए यहां सख्त पृथकवास पर जोर दिया जा रहा है।गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते ही इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं हो सकी थी जिसका आयोजन अब हो रहा है। गौर करने वाली बात है कि जब मोईन अली कोरोना संक्रमित पाए गए थे तो इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों पर संकट मंडरा गया था।England  की टीम में मचा कोहराम,  Corona के खतरनाक नए स्ट्रेन से संक्रमित है ये खिलाड़ी

Share this story