Samachar Nama
×

कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला, इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में

क्रिकेटर किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं होते और वो भी भारत जैसे देश में, क्योंकि यहां क्रिकेट प्रति दिवानगी है , और लगो क्रिकेटर को भगवान मानते हैं, क्रिकेटर के जीवन में घट रही घटनों से वो बहुत ज्यादा जुड़ाव रखते हैं, अगर आप भी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ऐसा ही संबंध रखते हैं, तो
कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला,  इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में

क्रिकेटर किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं  होते और वो भी भारत जैसे देश में, क्योंकि यहां क्रिकेट प्रति दिवानगी है , और लगो क्रिकेटर को भगवान मानते हैं, क्रिकेटर के जीवन में घट रही घटनों से वो बहुत ज्यादा जुड़ाव रखते हैं, अगर आप भी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी  ऐसा ही संबंध रखते हैं, तो जुड़ी हाल नें एक घटना के बारे में जान लीजिए ।

ये भी पढ़ें : इस स्पिनर ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए कौन है ये शातिर गेंदबाज

बता दें की भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी और उनके घर पर हमला किए जाने की ख़बर निकलकर सामने आई है । और इसी संबंध ंमें शमी ने कोलकाता के जाधवपुर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया है । और फिलहाल की मामले की तहकीकातकी जा रही है ।

कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला,  इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में

ये भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

ख़बरों के मुताबिक कोलकाता के काटूज नगर में रहने वाले मोहम्मद शमी , अपनी पत्नि के साथ कार से  घर की तरफ जा रहे  थे, और रास्ते में बाईक सवार एक शख्स खड़ा था, और इसी बीच उनके ड्रॉइवर और आरोपी के बीच बहस हो गई। शमी ने बचाव किया और वे अपने अपार्टमेंट में आ गए ।

कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला,  इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का गजब है ये नया लुक जिसकी ख़ूब हो रही है चर्चा, पिक्स देखें  

पर बाद वह शख्स लोगों के साथ वापस आया और उसने अपार्टमेंट में हमला कर दिया। और उनके केयर टेकर से लड़ने लगे । और मैनेजर के साथ बदसलूकी की और पिटाई कप दी। बाद में इसकी सूचना मिलते ही शमी और उनकी पत्नि में जाधवपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story