Samachar Nama
×

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

क्रिकेट में फिक्सिंग को दीमक से कम नहीं समझा जाता है, और हमने देखा है कि क्रिकेट में कैसे बढ़े पैमाने पर फिक्सिंग के खुलासे हुए हैं, जिन्होंने प्रशंसकों की भावनाओं को रोंदे जाने का काम किया है, और इस वजह से खिलाड़ी पर फिक्सिंग का सदेंह होने पर जांच का सहारा लिया जाता है
स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

क्रिकेट में फिक्सिंग को दीमक से कम नहीं समझा जाता है, और हमने देखा है कि क्रिकेट में कैसे बढ़े पैमाने पर फिक्सिंग के खुलासे हुए हैं, जिन्होंने प्रशंसकों की भावनाओं को रोंदे जाने का काम किया है, और इस वजह से खिलाड़ी पर फिक्सिंग का सदेंह होने पर जांच का सहारा लिया जाता है ।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का गजब है ये नया लुक जिसकी ख़ूब हो रही है चर्चा, पिक्स देखें  

बता दें की इस सिलसिले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्पॉट फिक्सिंग मामले में कथित तौर पर  दो खिलाड़ियों के शामिल होने की जांच करेगा। पाकिस्तान के एक समाचार पत्र की बात मानी जाए तो पिछले गुरुवार को बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष ब्रिटेन की राष्ट्रीय क्राइम एजेंसी में सचालन अधिकारी के बयान में बल्लेबाज उमर अकमल और मोहम्मद शमी का नाम निकलकर सामने आया है ।

ये भी पढ़ें : ये था वो बड़ा कारण जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाए

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

ये भी पढ़ेें : टीम इंडिया में कप्तानी विराट कोहली नहीं कोई और कर रहा है, जानिए पूरा सच!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये  बात भी निकलकर सामने आई है कि पसीबी के भ्रष्टचार रोधी संहिता उल्लंघन की पुष्टि किए बिना उन्हें नोटिस नहीं भेजा जा सकता है । पर एनसीए अधिकारी की ओर से खुलासा किया गया था की बयान में उनके नाम का जिक्र मिलता है।  और सट्टेबाज मोहम्मद युसुफ ने कई बार उनका नाम लिया है ।

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट

ये भी पढ़ें : अगर आप भी हैं धोनी के सबसे बड़े फै़न तो ये वीडियो बहुत रुलाने वाला है

बता दें की हाल उमर को दुबारा पाकिस्तानी टीम से बहार किया गया है , दरअसल वे वेस्टइंडीज दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे । वही मोहम्मद शमी मार्च 2016 के बाद से पाकिस्तान की ओर से नहीं खेले हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story