Samachar Nama
×

विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत

अनिल कुंबले के इस्तीफा के बाद एक टीम इंडिया की मुश्किल बड़ी हैं तो दूसरी विराट कोहली की खुद मुश्किल बढ़े चुकी है । बिना कोच के जो टीम इंडिया के जो परिणाम निकलकर सामने आएगे, उन सब के लिए विराट को ही जिम्मेदार माना जाएगा। एक क्रिकेट के तमाम दिग्गज अनिल कुंबले साथ आ
विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत

अनिल कुंबले के इस्तीफा  के बाद एक टीम इंडिया की मुश्किल बड़ी हैं तो दूसरी विराट कोहली की खुद मुश्किल बढ़े चुकी है । बिना कोच  के जो टीम इंडिया के जो परिणाम निकलकर सामने आएगे, उन सब के लिए विराट को ही जिम्मेदार माना जाएगा।  एक क्रिकेट के  तमाम दिग्गज अनिल कुंबले  साथ आ गए हैं, और जिसके बाद कोहली आलोचनाओं के घेरे में हैं।

ख़बरों की माने तो अनिल कुंबले और कोहली के विवाद में क्रिकेट सबसे बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अगर कोच  के लिए कप्तान की  पसंद या नापसंद मायने रखती है तो फिर क्रिकेट सलाहकार समिति का क्या काम है। दरअसल बीसीसीआई की सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, इन्हीं पर जिम्मेदारी  है टीम इंडिया के नए कोच को चुने जाने की  ।

विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत

बता दें की चल रहे  विवाद के दौरान लंदन में सलाहकार समिति तीनों लोगों  ने विराट कोहली और  अनिल कुंबले से अलग अलग बात की थी । पर इन तीनों की बात को भी विराट कोहली ने सफआ तौर पर नाकार दिया था। और सुनील गावस्कर इसी बात पर काफी नाराज दिख रहे हैं ।

विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत

इस बात को पर तंज मारते हुए गवास्कार  ने स्पष्ट किया है, जब कप्तान को ही कोच चुनना है तो फिर उस सलाह कार समिति के जरुरत क्या है । और सीधे ही विराट कोहली से वेस्टइंडीज में पूछ लिया जाए वे किसे चुनना चाहते हैं,  जिससे काफी लोगों का समय बचेगा। बता दें की जब से कुंबले इस्तीफा दिया है तब से गावस्कर अनिल कुंबले के समर्थन में बयान दे रहे हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

क्या क्रिकेट लेजेंड अनिल कुंबले के साथ सही व्यवहार किया गया ,इस तरह दुनिया के सामने उन्हें बेइज़्ज़त करना सही था , अपनी राय दें

  कोहली ने लिया सचिन ,गांगुली ,लक्ष्मण ,द्रविड़ ,कुंबले से पंगा और अब गावस्कर भी खुल के आये कोहली के विरोध में

अनिल कुंबले का इस्तीफा : क्या ये कोहली के पतन की शुरुआत है ,क्या कोहली के उलटे दिन शुरू ,इस

इन भारतीय क्रिकेटर्स पर लटकी तलवार, हो सकता है भविष्य चौपट!

चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की दिमाग की नसें हुईं टाइट, खुलेआम धोखेबाजों के साथ करो ऐसा सलूक 

Share this story