Samachar Nama
×

महिला क्रिकेट विश्वकप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज महिला क्रिकेट विश्वकप में करो या मरो का मुकाबला है जहां दोनों ही टीमों हर हाल जीत चाहिए तब जाकर ही उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा । अब तक भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पर पिछले दो मैचों में मिली हार की वजह से भारतीय टीम
महिला क्रिकेट विश्वकप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज महिला क्रिकेट विश्वकप में करो या मरो का  मुकाबला है जहां दोनों ही टीमों हर हाल जीत चाहिए तब जाकर ही उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल पाएगा । अब तक भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है,  पर पिछले दो मैचों में मिली हार की वजह से भारतीय  टीम थोड़ी मुश्किल में पड़ती हुई नजर आ रही हैं, क्योंकि आज का मैच ही सेमीफाइनल की राह को आसान कर पाएगा ।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी के दम पर भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट !

दोनों टीमों के बीच ये मैच काउंटी क्रिकेट ग्राउंड डर्बी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है , मैच के आंकड़ों में अगर भारत और न्यूजीलैंड की बात करें तो  अब तक कुछ 44 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 16 भारत ने जीती और 27 न्यूजीलैंड ने जीते हैं और एक मैच टाई हुआ था। और इस आधार पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है ।

ये भी पढ़ें : Video: धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से भी हटकर इस क्रिकेटर ने लगाया है क्रिकेट इतिहास का ये अनोखा शॉट

पर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है ,  कप्तान मिताली राज सबसे ज्यादा वनडे रिकॉर्ड अपने नाम करके कप्तानी की कमान संभाले हुए हैं,साथ स्मृति मंधाना और पूनम यादव का बल्ला भी ताबड़तोड़ रन बटौर रहा है । वैसे  पूर्व विश्व चैंपियन टीम चार  बार फाइनल खेल चुकी हैं जबिक भारतीय टीम ने 2005 में फाइनल का सफर किया था और तब कप्तान मिताली ही थीं ।

एक तरफ भारतीय टीम अगुवाई मिताली कर रही हैं तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई सुज़ी बेट्स कर रही हैं । पर देखना होगी की किस  खिलाड़ी की बेहतर कप्तान इस मैच में होने वाली है । महिला क्रिकेट विश्वकप में खेले जा रहे है इस 27 मैच में ख़बर लिखे जाने तक  इस मैच टॉस हो गया था और न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story