Samachar Nama
×

महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी के दम पर भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट !

आईसीसी महिला क्रिेकेट विश्वकप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज एक बड़ा ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है , ये मुकाबला बढ़ा ही रोमांचक होने वाला है । वैसे तो टूर्नामेंट के शुुरुआती दौर मेें भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था, उसने लगातार मुकाबले जीते पर , पिछले दो मुकाबले में हार
महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी के दम पर भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट !

आईसीसी महिला क्रिेकेट विश्वकप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज एक बड़ा ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है , ये मुकाबला बढ़ा ही रोमांचक होने वाला है । वैसे तो टूर्नामेंट के शुुरुआती दौर मेें भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था,  उसने लगातार मुकाबले जीते पर , पिछले दो मुकाबले में हार मिलने से टीम सेमीफाइनल की मुश्किलें बड़ रही हैॆं ।

ये भी पढ़ें : क्रिकेटर्स अफेयर: क्या इस भारतीय क्रिकेटर ने इस मशहूर अभिनेत्री को डिनर पर बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध? अभिनेत्री ने बोला मुझसे गलती हो गई मैं वहां चली गई..जानिए सच्चाई

इस मैच में भारतीय टीम के लिए करो मरो की स्थिति बनी हुई है । वैसे तो टूर्नामेंट में  भारत और न्यूजीलैंड की स्थिति  एक जैसी है । । वैसे भारतीय टीम कि सभी खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं , कप्तान मिताली राज  और स्मृति मंधाना टूर्नामेंट कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं, और इन खिलाड़ियों ने कई बड़ी पारियां खेली हैं ।

ये भी पढ़ें : गंभीर ने अपनी बेटी का नाम ऐसा रखा कि कई प्रशंसक कन्फ्यूज होकर रह गए

महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी के दम पर भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट !

गेंदबाजी में भारत के लिए एकता बिष्ट कुछ कमाल कर सकती है क्योंकि ये पाकिस्तान के  खिलाफ हुए मैच में भी हीरो साबित  हुई थीं, और इन्होंने इस मैच में करीब पांच विकेट चटकाए थे, इस दौरान ही बिष्ट इसी साल वनडे में दो बार पांच विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई थी और उनके इस प्रदर्शन से उन्हें चारों  तरफ वाहवाही मिली थी।

महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी के दम पर भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट !

ये भी पढ़ें : Video: धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से भी हटकर इस क्रिकेटर ने लगाया है क्रिकेट इतिहास का ये अनोखा शॉट

पर उनका एक अहम जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उठानी होगी , क्योंकि गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी  वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं जिसके लिए वे जानी जाती हैं। और इसलिए मैच में दीप्ति , एकता बिष्ट, हरमन प्रीत और पूनम यादव के कंधों पर जिम्मेदारी आने वाली है । पर इस खासतौर से निगाहे उस खिलाड़ी पर रहने वाली जिसका नाम एकता बिष्ट है , देखना होगा की एकता की फिरकी कितना कमाल करेगी, वैसे पिछले मैचों में भारत की  फील्डिंग बहुत लचर नचर आई थी करीब उन मैचों में आठ कैच छूटे थे।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story