Samachar Nama
×

महिला क्रिकेट विश्वकप : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, इंडिया की पहले बैटिंग, पूनम राउत और मंधाना ओपनर बल्लेबाज

महिला क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है, एक भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए राह तलाशने के लिए मैदान में मैच जीतना चाहेगी, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट वापसी करने के उद्देशय से मैदान में उतरने वाली है । दोनों टीमों के निगाहें जीत पर रहने वाली है और मुकाबला
महिला क्रिकेट विश्वकप : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, इंडिया की पहले बैटिंग, पूनम राउत और मंधाना ओपनर बल्लेबाज

महिला क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है, एक भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए राह तलाशने के लिए मैदान में मैच जीतना चाहेगी, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट वापसी करने के उद्देशय से मैदान में उतरने  वाली है । दोनों टीमों के निगाहें जीत पर रहने वाली है और मुकाबला कांटे को इसमें कोई दो राय नहीं है ।

ये भी पढ़ें : इधर भारतीय टीम को मिला नया कोच तो दूसरी तरफ इस दिग्गज कप्तान ने छोड़ दी कप्तानी

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया  और  अपनी खिताबी दावेदरी की मजबूत किया है । इस मैच में खास तौर से कप्तान मिताली राज पर नजर रहने वाली है ,क्योंकि  ये एक बड़े विश्व रिकॉर्ड से बस 34 रन की दूरी पर मौजूद हैं, भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट  में अपना अंतिम मुकाबला हारा है और ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भी हुआ है ।

ये भी पढ़ें — कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

 भारतीय कप्तान मिताली राज और स्मृति मधाना जैसे बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, और दूसरी गेंदबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है । दूसरी  तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता है क्योंकि ये इस टूर्नामेंट करीब 6 बार विश्व चैंपियंन रही है , इसलिए इस मैच में ये भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है ।

इस भारतीय पूल में तीसरे स्थान पर जहां ऑस्ट्रेलिया के बाद उसे न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेलना है । ख़बर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, और भारतीय टीम मैदान पर उतरी थी , भारत की ओर से पूनम राउत और स्मृति मधाना ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरें हैं।

ये भी पढ़ें — कभी टी 20 मैच में दोहरा शतक देखा है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिया और बड़े -बडे़ खिलाड़ियों को कर दिया चित

टीमें–

ऑस्ट्रेलिया —
बीथ मूनी, निकोल बोल्टन,एलिसे पेरी,मेग लैनिंग,एलिसे विलानी,एलेक्स,कर्स्टन बीम,एशलीग गार्डनर,ब्लैकवेल,एलिसा हैली, जेस जोनासेन,मेगन स्कट ।

भारत —
मिताली राज, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, हरमनप्रीत कौर,झूलन गोस्वामी, वेदा कृष्णामूर्ती,शिखा पांडे, सुष्मा वर्मा, एकता विष्ट।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story