Samachar Nama
×

Bhopal में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत

कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है, मरीजों की इस जरुरत को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई। इस बैंक में 40 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व
Bhopal में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत

कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है, मरीजों की इस जरुरत को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई। इस बैंक में 40 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन उपलब्ध कराई गई हैं।

राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की गयी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं और विभिन्न तरह की सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सरोकार संस्था के माध्यम से 40 आक्सीजन जनरेटर मशीनें जरूरतमंदों की सहायता के लिए भोपाल कलेक्टर को सौंपी है।

शर्मा ने इस दौरान सभी सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि संकट के इस दौर में वे लोगों की जो भी सहायता कर सकते हैं, अवश्य करें।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने बताया कि संस्था द्वारा गत वर्ष भी कोरोना संकट के दौरान पीड़ितों की सहायता के प्रयास किए गए थे। इस वर्ष अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हो रही है, इसलिए संस्था ने समाज के सहयोग से ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की है।

उन्होंने कहा कि एक फोन पर सरोकार संस्था के वालंटियर घर पहुंचकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए संस्था ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। संस्था के वालंटियर पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों से लैस रहेंगे और मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग की जानकारी देंगे।

–आईएएनएस

Share this story