Samachar Nama
×

Share Market Live:कारोबार के पहले दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

शेयर बाजार के कारोबार के पहले दिन शेयर बढ़त के साथ खुले। आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 289.58 अंक और निफ्टी 105.1 पॉइंट ऊपर खुला। आज शेरबाजार में मेटल सेक्टर में उछाल देखने को मिल रहा है ,मेटल सेक्टर में 2.50 फीसदी का फ़िलहाल तक उछाल देखने को मिला है। इससे पहले गुरुवार को बढ़त
Share Market Live:कारोबार के पहले दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

शेयर बाजार के कारोबार के पहले दिन शेयर बढ़त के साथ खुले। आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 289.58 अंक और निफ्टी 105.1 पॉइंट ऊपर खुला। आज शेरबाजार में मेटल सेक्टर में उछाल देखने को मिल रहा है ,मेटल सेक्टर में 2.50 फीसदी का फ़िलहाल तक उछाल देखने को मिला है। इससे पहले गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में 256.71 अंक की बढ़त देखी गयी तो वहीँ निफ्टी में 98.35 अंक की बढ़त देखने को मिली।This Market-Beating Income Fund Belongs in Your TFSA! - The Motley Fool ...

  • हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 47 अंको की गिरावट देखी गयी है, वो फिलहाल 28,581 पर करोबार कर रहा है
  • चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 3 अंको की बढ़त देखी गयी है। वो फिलहाल 3,425 पर कारोबार कर रहा है
  • कोरिया की बात करे तो उसका कोस्पी इंडेक्स में 43 अंको  की बढ़त देखी गयी है और ये 3,240 पर कारोबार कर रहा है
  • ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 79 अंको की बढ़त देखी गयी है और ये फिलहाल 7,404 पर है
  • जापान के निक्केई इंडेक्स में 237 अंको की बढ़त नजर आई है और ये 29,595 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिका के बाजारो में शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली। डाउ जोंस के शेयर में 0.66  फीसदी बढ़त देखी गयी, और ये 229.23 अंक ऊपर 34,777.80 पर बंद हुआ था। इसके अलावा अमेरिका के ही नैस्डैक में 0.88  प्रतिशत की बढ़त दिखाई दी और ये 119.39 अंक ऊपर 13,752.20 पर बंद हुआ। इसके अलावा फ्रांस के और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Share this story