Samachar Nama
×

Commodity Prices:जनता का तेल निकालना शुरू ,फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम,सोना भी हुआ महंगा

बंगाल में हुई करारी हार का गुस्सा जनता पर निकला जा रहा है। और साहब ऐसा होना लाजमी भी है,क्यूंकि बंगाल में साहब पूरा लवाजमा लेकर गए और औंधे मुँह की खाकर आये। भीड़ को देखकर छाती तो खूब फूली,लेकिन वोट में जब वो तब्दील नहीं हुआ,तो उसका गुस्सा किसी पर तो निकलना ही था।
Commodity Prices:जनता का तेल निकालना शुरू ,फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम,सोना भी हुआ महंगा

बंगाल में हुई करारी हार का गुस्सा जनता पर निकला जा रहा है। और साहब ऐसा होना लाजमी भी है,क्यूंकि बंगाल में साहब पूरा लवाजमा लेकर गए और औंधे मुँह की खाकर आये। भीड़ को देखकर छाती तो खूब फूली,लेकिन वोट में जब वो तब्दील नहीं हुआ,तो उसका गुस्सा किसी पर तो निकलना ही था।Petrol, diesel prices rise today after 18-day pause; check ... पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गयी है। पेट्रोल आज 19 पैसे और डीजल आज 21 पैसे महंगा हो गया है। अब उस बयान को याद कीजिए जिसमे केंद्र ने संसद में कहा था की पेट्रोल डीजल के दाम उसके हाथ में नहीं रहते,वे तो बेचारे बेबस है। लेकिन चुनावी मौसम में गजब संयोग देखने को मिला,की देश में पेट्रोल डीजल के दाम ही नहीं बढे। शायद “अच्छे”लोगो की भगवान भी सुनता है। बहरहाल अब राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 90.74 रूपये का है और डीजल 81 रूपये के आसपास है। और अच्छे दिन अब भी कोसो दूर है।Petrol, diesel prices revision maintain pause as OMCs ...अप्रैल के अंत में और मई की शुरुआत में गिरावट देखने के बाद सभी प्रमुख भारतीय शहरों में आज सोने की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई। एमसीएक्स पर सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 48,220 रुपये हो गया। 45,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 45,570 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इस बीच, चांदी की कीमतें 300 रुपये घटकर 69,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।Gold Christmas Ornaments Pictures & Photos

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में, 22 कैरेट सोने के दाम क्रमशः 44,580 रुपये, 46,530 रुपये और 44,530 रुपये है। गौरतलब है की सोने के दाम अलग अलग राज्यों में अलग अलग कर लगाए जानेके वजह से भिन्न रहते है।

Share this story