Samachar Nama
×

Share market में मचा कोहराम, करीब 4 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा। सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा। और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा। वैश्विक बाजारों में आई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक
Share market में मचा कोहराम, करीब 4 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही जिससे दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम बना रहा। सेंसेक्स 1939 अंक लुढ़ककर 49,100 के करीब ठहरा। और निफ्टी 568 अंकों से ज्यादा की टूटकर 14,529 पर ठहरा। वैश्विक बाजारों में आई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक माहौल बना रहा। जानकार बताते हैं कि सीरिया पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट के बाद दुनियाभर के बाजारों में चौतरफा बिकवाली आई जिसका असर भारतीय शेयर पर भी रहा।

सेंसेक्स बीते सत्र से 1939.32 अंकों यानी 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 568.20 अंकों यानी 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 14,529.15 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 782.60 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,890.48 तक फिसला जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,400.31 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 208.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,467.75 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,919.45 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 355.15 अंकों यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 19,978.65 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 149.63 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 20,155.35 पर ठहरा।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट रही जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी(6.60 फीसदी),एमएंडएम (6.35 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.98 फीसदी), कोटक बैंक (5.96 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (5.95 फीसदी) शामिल रहे।

चौतरफा बिकवाली के कारण बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (4.87 फीसदी),वित्त (4.59 फीसदी), टेलीकॉम (3.85 फीसदी), तेल व गैस (3.72 फीसदी) और ऑटो (3.10 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,389 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,132 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 2,051 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 206 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

न्यूज सत्रोत आईएएनएस

Share this story