Samachar Nama
×

Bihar : जविपा प्रमुख अनिल कुमार ने 120 बेड वाले होटल को सरकार को देने की घोषणा की

जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने 120 बेड वाले होटल पाटलिपुत्रा निर्वाणा को सरकार को देने की घोषणा की है। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के बड़े-बड़े अस्पतालों में भी 200 बेड नही हैं। उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 105 बेड, एम्स में 190
Bihar : जविपा प्रमुख अनिल कुमार ने 120 बेड वाले होटल को सरकार को देने की घोषणा की

जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने 120 बेड वाले होटल पाटलिपुत्रा निर्वाणा को सरकार को देने की घोषणा की है। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के बड़े-बड़े अस्पतालों में भी 200 बेड नही हैं। उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 105 बेड, एम्स में 190 बेड, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 160 के जगह पर 176 बेड लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि एक साल हो गया, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है। इस वजह से आज हालात बिगड़े हैं, इसलिए हम अपने 120 बेड वाले होटल पाटलिपुत्रा निर्वाणा को सरकार को दे रहे हैं।

जविपा नेता अनिल कुमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में कब ऑक्सीजन व दवा की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि आपकी डबल इंजन वाली सरकार कहां है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी लॉकडाउन लगने के बाद वहां से सारे प्रवासी मजदूर फिर से वापस आने लगे हैं। आखिर अब कब तैयारी होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि उस वक्त जितने भी क्वारंटीन सेंटर बने थे, इस दूसरी लहर में कहां गायब हो गए।

उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि कोविड कंट्रोल रूम बनाया जाय, और लोग सीधे सहायता ले सकें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी निजी अस्पतालों की सूची जारी की जाए, जिसमें कोविड का इलाज हो सकता है।

–आईएएनएस

Share this story