Samachar Nama
×

फैजाबाद :सोहावल की पीएचसी व उपकेंद्रों पर टीकाकरण बंद

लोग टीका लगवाने की आस लेकर आते है और मायूस हो कर लौट जाते है। यह हाल तब है जब बीते सोमवार से प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं के टीकाकरण का रास्ता खोल दिया है। एक सप्ताह पहले बड़ागांव व मुबारकगंज पीएचसी तथा हाजीपुर बरसेंडी व करेरू उपकेंद्र पर भी कोरोना
फैजाबाद :सोहावल की पीएचसी व उपकेंद्रों पर टीकाकरण बंद

लोग टीका लगवाने की आस लेकर आते है और मायूस हो कर लौट जाते है। यह हाल तब है जब बीते सोमवार से प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं के टीकाकरण का रास्ता खोल दिया है। एक सप्ताह पहले बड़ागांव व मुबारकगंज पीएचसी तथा हाजीपुर बरसेंडी व करेरू उपकेंद्र पर भी कोरोना वैक्सीन लोगों को लगती रही। अब केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पर ही वैक्सीनेशन हो रहा है। पीएचसी व उपकेंद्रों पर वैक्सीनेशन बंद होने से सीएचसी पर भीड़ बढ़ गई है।प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारी वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए अधिकाधिक टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़ागांव व मुबारकगंज पीएचसी व उपकेंद्रों पर पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण पूरी तरह से बंद है।  यहीं कारण है कि यहां शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है। यहां पर पहले से होने वाले रुटीन टीकाकरण के अलावा अब 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं की भी भीड़ लग रही है। सोहावल सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया की जिले से ही वैक्सीन की डोज कम मिल पा रही है। इस कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो गया है। जैसे ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी, निर्धारित स्थानों पर फिर से टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

Share this story