Samachar Nama
×

फैजाबाद :महबूबगंज पीएचसी में 20 दिनों से वैक्सीनेशन ठप

पीएचसी प्रभारी ही नहीं, यहां तैनात चिकित्सक भी किसी का फोन नहीं रिसीव करते। घंटी बजती रहती है। दूरदराज से प्रतिदिन लोग इस उम्मीद से यहां आते हैं कि शायद आज टीका लग जाए, लेकिन मायूस होकर लौटना पड़ता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महबूबगंज में 20 दिनों से कोविड वैक्सीनेशन बंद है। न कोई सूचना चस्पा
फैजाबाद :महबूबगंज पीएचसी में 20 दिनों से वैक्सीनेशन ठप

पीएचसी प्रभारी ही नहीं, यहां तैनात चिकित्सक भी किसी का फोन नहीं रिसीव करते। घंटी बजती रहती है। दूरदराज से प्रतिदिन लोग इस उम्मीद से यहां आते हैं कि शायद आज टीका लग जाए, लेकिन मायूस होकर लौटना पड़ता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महबूबगंज में 20 दिनों से कोविड वैक्सीनेशन बंद है। न कोई सूचना चस्पा की गई और न ही स्वास्थ्य केंद्र पर कोई बताने वाला है कि कब शुरू होगा।  जिनको दूसरी डोज लगनी है, वह भी असमंजस की स्थिति में है। उन्हें तारीख मिले कई दिन बीत गए लेकिन वैक्सीनेशन एक-एक दिन कटना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में टीकाकरण की चेन टूटने से डरे है। यहां से 12 किलोमीटर दूर मया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। पीएचसी के एक कर्मी ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण बंद है। वैक्सीन कब आएगी, इसकी जानकारी नहीं है।

Share this story