Samachar Nama
×

जिओ फ़ोन यूजर्स के लिए नए डेटा प्लान्स लॉन्च हुए ,22 रु से शुरू, रोजाना 2GB का डाटा

रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं. नए प्लान्स 22 रुपये से शुरू हैं और अधिकतम 152 रुपये तक के हैं. इनमें रोजाना 2GB का डेटा मिलता है. पांचों प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन पांच प्लान्स से पहले कंपनी ने सालाना
जिओ फ़ोन यूजर्स के लिए नए डेटा प्लान्स लॉन्च हुए  ,22 रु से शुरू, रोजाना 2GB का डाटा

रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं. नए प्लान्स 22 रुपये से शुरू हैं और अधिकतम 152 रुपये तक के हैं. इनमें रोजाना 2GB का डेटा मिलता है. पांचों प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन पांच प्लान्स से पहले कंपनी ने सालाना 749 रुपये का सालाना प्लान पेश किया था. पिछले हफ्ते, रिलायंस जियो ने मौजूदा जियो फोन यूजर्स के लिए 749 रुपये का सालाना प्लान और नए ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये के दो प्लान्स लॉन्च किए थे.

बता दें कि जियो प्रीपेड यूजर्स 11 रुपये की शुरुआती कीमत में 4G डेटा वाउचर्स का फायदा ले सकते हैं.नए डेटा प्लान्स पूरे देश में लाइव हो चुके हैं और जियो फोन यूजर्स इनका रिचार्ज करा सकते हैं. पांच डेटा प्लान्स 22 रु, 52 रु, 72 रु, 102 रु और 152 रु के हैं.22 रुपये के डेटा प्लान में 2GB 4G डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. कंपनी प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो न्यूज का फ्री एक्सेस भी दे रही है.जियो फोन के 52 रुपये वाले डेटा प्लान में ग्राहकों को 6GB 4G डेटा मिलेगा. इसमें भी समान 28 दिन की वैलिडिटी मौजूद है. हाई स्पीड डेटा के खत्म होने होने के बाद, यूजर्स 64 Kbps पर डेटा ब्राउजिंग कर सकते हैं, जो व्हाट्सऐप मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है.

72 रुपये का प्लान पहले दो प्लान्स के बहुत अलग है. इसमें 28 दिन के लिए 0.5GB (कुल 14GB) डेटा प्रति दिन मिल रहा है.जियो के 102 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा प्रति दिन का मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और कुल बेनेफिट 28GB का है.152 रुपये के डेटा प्लान में रोजाना 2GB का डेटा मिलेगा. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. कुल डेटा बेनेफिट 56GB है.

 

Share this story