Samachar Nama
×

चीनी कंपनी ने एक और स्मार्टफोन किया लांच, बेहतर हैं फीचर और कम कीमत

चीनी कंपनी zte ने अपना एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। आपको बता दें कि अब कंपनी ने small fresh के अपग्रेड वेरिएंट ZTE Small Fresh 5 को चीन में लॉन्च किया है। इसकी खास बात इसके रियर कैमरे में बताई जा रही है। इसमें दो रियर कैमरे हैं। इस स्मार्टफोन को डार्क ग्रे,
चीनी कंपनी ने एक और स्मार्टफोन किया लांच, बेहतर हैं फीचर और कम कीमत

चीनी कंपनी zte ने अपना एक और स्मार्टफोन लांच कर दिया है। आपको बता दें कि अब कंपनी ने small fresh के अपग्रेड वेरिएंट ZTE Small Fresh 5 को चीन में लॉन्च किया है। इसकी खास बात इसके रियर कैमरे में बताई जा रही है। इसमें दो रियर कैमरे हैं। इस स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, ग्रास ग्रीन, एलीगेंट गोल्ड और ग्लेसियर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। तो आइए जानते हैं इसके सभी स्पेशिफिकेशन-

चीनी कंपनी ने एक और स्मार्टफोन किया लांच, बेहतर हैं फीचर और कम कीमत
ZTE-Small-Fresh-5

दो वेरिएंट
3 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 9,400 रुपये
4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज को करीब 13,200 रुपये में
डुअल सिम
आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित
मीफेवर यूआई 4.2 पर
हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले
1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल

चीनी कंपनी ने एक और स्मार्टफोन किया लांच, बेहतर हैं फीचर और कम कीमत
ZTE-Small-Fresh-5

कैमरा 
पिछले हिस्से पर दो कैमरे
प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का
फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर
128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल
कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन
जीपीएस + ग्लोनास शामिल
स्मार्टफोन की बैटरी  2500 एमएएच की
डाइमेंशन 145×70.7×7.9 मिलीमीटर
वज़न 132 ग्राम।

टेक्नोलोजी से जुड़ी ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 
अभी LIKE करें – समाचार नामा 

इस कंपनी ने लांच किया ऐसा स्मार्टफोन जो टक्कर देगा चाइनीज कंपनी शियोमी को

अब भूल जाइए व्हाट्सएप, डिजिटल इंडिया के लिए ये ऐप ला रही है ऐसे कमाल के फीचर

व्हाट्सएप में आया अब तक का सबसे बेहतरीन फीचर, जाने क्या कुछ है खास

इस गर्मी अपने घर लाइए 300 रुपए में दुनिया का सबसे छोटा A.C., कूलिंग भी करता है बेहतरीन

जानिए फेसबुक के उन पांच फीचर के बारे में जिन्हें शायद आप नहीं जानते

बच्चों में स्मार्टफोन की लत लगातार बढ़ रही है, क्या उठाए जाने चाहिए ये ठोस कदम?

Share this story