Samachar Nama
×

पीएम मोदी की बायोपिक में ये अभिनेेत्रियां बनेंगी मां और पत्नी, सामने आया फर्स्ट लुक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसकी घोषणा कुछ ही समय पहले किया गया था। वहीं फिल्म में अलग अलग किरदार को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म में मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में मोदी के

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसकी घोषणा कुछ ही समय पहले किया गया था। वहीं फिल्म में अलग अलग किरदार को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म में मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में मोदी के खास अमित शाह के किरदार से भी पर्दा उठाया गया था। अब फिल्म के दो बेहद अहम किरदारों पर से भी परदा उठ गया है। पीएम मोदी की मां और उनकी पत्नी के किरदारों में एक्ट्रेसेस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन दोनों अभिनेत्रियों के नाम के साथ-साथ उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

छोटे परदे और बड़े परदे की सीनियर अभिनेत्री जरीना वहाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में उनकी मां हीराबेन मोदी का किरदार निभाएंगी। अभिनेत्री का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का किरदार निभाना सम्मान की बात है। यह मेरा अब तक का सबसे विशेष किरदार होने वाला है। उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी थी।

वहीं टीवी अभिनेत्री बरखा विष्ट सेनगुप्ता फिल्म में मोदी की पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसी शानदार फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मैं संदीप सिंह (निर्माता) की शुक्रगुजार हूं। इससे पहले ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव है और मुझे पता है कि जशोदाबेन का किरदार निभाने का अनुभव भी बहुत शानदार होने वाला है।

बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार कर रहे हैं। इसमें मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।

Share this story