Samachar Nama
×

युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा!

कटक में हुए पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल ने ऐसी गेंदबाजी की। 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 87 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल ने उपुल थरंगा 23 रन, एंजेलो मैथ्यूज 1रन, असेला गुणरत्ने 4 रन और थिसारा परेरा 3
युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा!

कटक में हुए पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल ने ऐसी गेंदबाजी की। 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 87 रनों पर ढेर हो गई।युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा!  भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल ने उपुल थरंगा 23 रन, एंजेलो मैथ्यूज 1रन, असेला गुणरत्ने 4 रन और थिसारा परेरा 3 रन के बेशकीमती विकेट हासिल किए।

युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा!  श्रीलंका के पहले टी 20 मैच में 27 साल के चहल ने 4 ओवर में 23 रन देकर कुल 4 विकेट झटके हैं ।

युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा! चहल के इसी प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 93 रनों से जीत हासिल की हैं जो कि टी 20 इंटरनेशनल में उसकी सबसे बड़ी जीत है । वैसे चहल को मैन ऑफ दम मैच अवॉर्ड दिया गया है।

युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा! बता दें की भारत की तीन बड़ी जीत में चहल को दो बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है। भारत ने इसी साल बेंगलुरू में इंग्लैंड को जब 75 रनों से हराया था तब चहल मैन ऑफ द मैच बने थे।

युजवेंद्र चहल ने टी 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा हैरान कर देने वाला कारनामा!

Share this story