Samachar Nama
×

युवराज सिंंह ने रणजी मैच में खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)।पंजाब और विदर्भ के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है । जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लिया । पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना डाले ।इस मैच में दिग्गज युवराज सिंह भी फॉर्म में वापसी नजर आए
युवराज सिंंह ने रणजी मैच में  खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)।पंजाब और विदर्भ के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है । जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लिया । पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना डाले ।इस मैच में दिग्गज युवराज सिंह भी फॉर्म में वापसी नजर आए हैं ।युवराज सिंंह ने रणजी मैच में  खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज  युवराज सिंह ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 55 गेंद में 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली । इस दौरान युवराज सिंह के बल्ले से पांच शानदार चौके बाउंड्री लाइन के बाहर गए। हम सभी जानते हैं कि युवराज सिंह काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं और वापसी नहीं कर पा रहे हैं ।यही नहीं उन्होंने अभी भी टीम इंडिया वापसी की उम्मीद रखी है । युवराज सिंंह ने रणजी मैच में  खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज बता दें की युवराज सिंह काफी बार कह चुके हैं कि वह 2019 का क्रिकेट विश्वकप खेलना चाहते हैं उसके बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे ।वैसे युवराज सिंह के अलावा युवा बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान ने इस मैच में 80 बॉल में 85 रन की विस्फोटक पारी खेली । इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी निकले । युवराज सिंंह ने रणजी मैच में  खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज वहीं इस मैच में शुभमन गिल 24 रन ही बना पाए। वैसे गौर किया जाए तो एशिया कप में भी युवराज सिंह को मौका  नहीं दिया जिसके बाद उन्हें और उनके तमाम फैंस को बड़ झटका लगा है ।युवराज सिंंह ने रणजी मैच में  खेली खतरनाक पारी, फॉर्म में नजर आए धांसू बल्लेबाज  युवराज सिंह की वापसी में सबसे बड़ी बाधा इस बल्लेबाज की खराब फॉर्म रही है। हमने देखा है कि  आईपीएल में भी युवराज सिंह का बल्ला खामोश रहा था। अगर वहां वह कुछ कमाल करते तो  उनकी टीम में वापसी हो सकती थी ।

क्या युवराज सिंह टीम इंडिया वापसी होनी चाहिए कमेंट बॉक्स  में राय दीजिए ।

Share this story