Samachar Nama
×

Yuvraj Singh ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। 2 अप्रैल को पूरा देश 2011 विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है ।इस खास मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि टीम इंडिया किसके लिए विश्व कप जीतना चाहती थी। युवराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ
Yuvraj Singh  ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। 2 अप्रैल को पूरा देश 2011 विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है ।इस खास मौके पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि टीम इंडिया किसके लिए विश्व कप जीतना चाहती थी। युवराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 2011 विश्व कप को लेकर बात की है।

IPL 2021 से बाहर हुए Shreyas Iyer की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक मैदान पर होगी वापसी

Yuvraj Singh  ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया युवराज सिंह ने कहा कि , पिछले विश्व कप को 10 साल हो चुके हैं, समय इतनी जल्दी निकल गया है।पूरी टीम विश्व कप में बड़ी शिद्दत से जीतना चाहती थी, खासकर सचिन तेंदुलकर के लिए , क्योंकि हम जानते थे कि यह उनका आखिरी विश्व कप था। युवराज सिंह ने बता दिया है कि टीम इंडिया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी।

17 साल का यह पाकिस्तानी गेंदबाज Virat Kohli को आउट करने का देख रहा सपना

Yuvraj Singh  ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया उन्होंने आगे कहा कि यह एक दिन भावनात्मक था और वह उस विश्व कप टीम केसाथियों के साथ एक वीडियो बनाना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से सचिन तेंदुलकर , यूसुफ पठान और इरफान पठान कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव हो गए। बता दें कि भारत ने विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था ।

AB De Villiers ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI, विराट नहीं इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Yuvraj Singh  ने बताई वजह, क्यों World Cup 2011 जीतना चाहती थी टीम इंडिया टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह ने पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। युवराज सिंह के लिए भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों ने बड़ी भूमिका अदा की थी । फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 तो वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 की पारी खेली थी।विश्व कप जीत का वह पल भारतीय फैंस के दिलों अब भी जीवित है।

 

Share this story