Samachar Nama
×

बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम उन सितारों की बात कर रहे है जो कि अपनी आधी उम्र बीत जाने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है और लगातर स्टाइल गोल सेट कर मिसाल कायम कर रहे है ये सितारें है अमिताभ बच्चन,मिलिंद सोमन,अनिल कपूर,जैकी श्रॉफ,मामूटी,बोमन ईरानी,अनुपम खेर,नागार्जुन,चिरंजीवी।
बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारो में यूं तो मेकअप के साथ सितारों को मजबूती प्रदान की जाती है और उन्हें 50 से 20 की उम्र का सिनेमाघरो मे दिखा दिया जाता है लेकिन ऐसे में कुछ सितारें ऐसे भी है जिन्होनें 50 साल की उम्र में भी अपना वो स्टाइल गोल सेट कर रखा है जो आज के युवा सितारों के लिए एक आदर्श के रुप में काम कर रहा है।जी हां इन सितारों ने अपनी फिटनेस अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने आपको काफी अच्छी तरह से मेंटेन कर रखा है जो कि इंस्पेरेशन बनकर हमारे सामने आ रहे है तो आइए  बात करते है उन सितारों के बारें में जो कि अपनी उम्र के साथ मिसाल बनकर इंडस्ट्री में चमक रहे है तो ये सितारें है-बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

अमिताभ बच्चनः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में जिस तरह ख़ुद की एनर्जी कायम रखी है, वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ है।अपने स्ट्रग्लिंग करियर में अमिताभ ने काफी कुछ अनुभव किया है उसी का परिणाम है जब अमिताभ बच्चन चमके तो भारतीय सिनेमा के महानायक बनकर सामने आए। एक भारतीय फिल्म अभिनेता होने के साथ ही आज अभिनेता फिल्म निर्माता, टेलीविजन होस्ट, सामयिक पार्श्व गायक और पूर्व राजनीतिज्ञ हैं। उनकी फिल्में जंजीर, देवर और शोले, कोयला हिट फिल्मो में से एक है जो कि उनके नाम के साथ हमेशा याद आएंगी और फिल् इंडस्ट्री में हर एक युवा के लिए मिसाल बनकर सामने आएंगी।अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्में गुलाबो सिताबो,चेहरे, झुंड और ब्रहास्त्र है।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

रजनीकांतः शिवाजी राव गायकवाड़ जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलाइवी रजनीकांत के नाम से जाना जाता है।90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है।अभिनेता होने क साथ ही निर्माता और पटकथा लेखक के रूप में भी काम करने वाले रजनीकांत तमिल सिनेमा के साथ ही तेलगु और बॉलीवुड में भी अपनी चमत्कारी दिखा चुके है।रजनीकांत को दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु मे भगवान की तरह पूजा जाता है।वही बता दें कि रजनीकांत ने अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड विजेता फ़िल्म अपूर्व रागंगल  (1975))से की, जिसके निर्देशक के. बालाचन्दर थे, जिन्हें रजनीकान्त अपना गुरु मानते हैं।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

मिलिंद सोमनः मिलिंद सोमन एक भारतीय सुपर मॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और फिटनेस प्रमोटर हैं।जिनकी उम्र 54 साल है।मिलिंद ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही मराठी फिल्म,अंग्रेजी फिल्म और वही टीवी सीरिज में भी काम किया है।एक एक्टर होने के साथ ही मिलिंद एक शौकीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 साल की उम्र में तैरना शुरू किया था और वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक रहे हैं। उन्होंने लगातार चार साल (1984-87) के लिए राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप (वरिष्ठ पुरुष) का खिताब अपने नाम किया है।वही मिलिंद इन फिल्मों फिल्मों के साथ ही टीवी शो इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल के जज है।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

अनिल कपूरः बॉलीवुड के झक्कास एक्टर की उम्र 63 साल है जिन्होंने सौ से अधिक हिंदी भाषा की फिल्मों, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं में भी काम किया है। उनके करियर ने एक अभिनेता के रूप में, और 2005 से निर्माता के रूप में 40 साल का समय बिताया है लेकिन खास  बात ये है कि अनिल कपूर आज भी फिल्मों में बतौर हीरो के तौर पर सक्रिय है जी हां बताना चाहेंगे कि दरअसल अनिल कपूर को देख हर किसी के मन में एक ख्याल जरुर आता है कि आखिरकार इन्होंने जवानी की ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी खाई है कि बूढ़े होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्हें देखने पर कहीं से नहीं लगता कि इनकी इतनी उम्र होगी।और आज भी स्टाइल और फिटनेस में उनका युवा कलाकारों के साथ कोई जबाव नहीं।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

जैकी श्रॉफः जय किशन काकूभाई “जैकी” श्रॉफ एक एक्टर के तौर पर काफी चर्चा में है। लगभग चार दशकों से हिंदी सिनेमा में सक्रिय जैकी श्रॉफ 2017 तक तेरह भाषाओं में 220 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए हैं।जो फिल्मों में विलेन के तौर पर काफी हिट भी रहे।जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही टीवी सीरिज में भी काफी काम किया है जिसे लेकर काफी चर्चा होती रही है ऐसे में 63 साल के जैकी श्रॉफ अपने बेटे के साथ भी फिल्मो में बखुबी काम कर रहे है।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

मामूटीः 68 साल के मुहम्मद कुट्टी पनीपराम्बिल इस्माइल जिन्हें सिनेमाघरो में ममूटी के नाम से जाना जाता है। ममूटी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं, जो मुख्य तौर से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं।आपको बता दें कि ममूटी चार दशक के अपने करियर में सक्रिय है वही उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम भाषा में और तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में भी 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है।इसके बाद भी ममूटी अपनी फिल्मों में लगातायर कायम है।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

बोमन ईरानीः एक भारतीय थियेटर और फिल्म अभिनेता के तौर पर अपने आपको सिद्द कर चुके बोमन ईरानी 60 साल के हैं, लेकिन पर्दे पर उनकी एक्टिंग देख कर आपको इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं होगा।हर बार सिनेमाघरो में बोमन ईरानी अपना करिश्मा दिखा ही देते है। 2003 की एंथोलॉजी हॉरर फिल्म डरना मना है के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत करने के बाद ईरानी काफी सुर्खियो में रहते है।हालांकि उन्हें अपने करियर की पहली सफलता 2003 की कॉमेडी मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. मे मिली थी।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

नागार्जुनः वैद्यनाथ मिश्र जिन्हें भारतीय सिनेमा में नागार्जुन के नाम से जाना जाता है। एक हिंदी और मैथिली कवि थे, जिन्होंने कई उपन्यास, लघु कथाएँ, साहित्यिक आत्मकथाएँ और यात्रा वृतांत भी लिखे है और सिनेमा घरो में अपना नाम किया है नागार्जुन 60 साल के  बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में उसी उत्साह से कायम है।खास बात ये है कि नागार्जुन को न्हें जनकवि- द पीपल्स कवि के रूप में जाना जाता है।जिनकी आगामी फिल्म ब्रहास्त्र है जो कि इसी साल रिलीज होगी।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

चिरंजीवीः कोनिदेला शिव शंकर वर प्रसाद जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में चिरंजीवी के नाम से जाना जाता है। एक भारतीय फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं। वह 27 अक्टूबर 2012 से 15 मई 2014 तक पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे।64 साल के चिरंजिवी इन दिनों बॉलीवुड में काफी सक्रिय है।उनकी अगली फिल्म ब्रहास्त्र है जिसमें वो मुख्य किरदार निभाने वाले है।बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम उन सितारों की बात कर रहे है जो कि अपनी आधी उम्र बीत जाने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है और लगातर स्टाइल गोल सेट कर मिसाल कायम कर रहे है ये सितारें है अमिताभ बच्चन,मिलिंद सोमन,अनिल कपूर,जैकी श्रॉफ,मामूटी,बोमन ईरानी,अनुपम खेर,नागार्जुन,चिरंजीवी। बॉलीवुड के इन अभिनेताओं ने 50 के बाद भी कायम रखा अपना स्टारडम

Share this story