Samachar Nama
×

सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

जयपुर। होलिका दहन 20 मार्च यानी कल किया जाएंगा, इस दिन को लेकर सभी लोग अपनी अपनी तैयारी में जुटें हुए है। होली की मस्ती में एक बात बिल्कुल ना भूलें की होली के दिन ही सबसे ज्यादा टोने टोटके किये जाते हैं। तो इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे अपने को किसी
सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

जयपुर। होलिका दहन 20 मार्च यानी कल किया जाएंगा, इस दिन को लेकर सभी लोग अपनी अपनी तैयारी में जुटें हुए है। होली की मस्ती में एक बात बिल्कुल ना भूलें की होली के दिन ही सबसे ज्यादा टोने टोटके किये जाते हैं। तो इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे अपने को किसी परेशानी में फंसने से बचा सकते हैं।

सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

होली रंगों का त्योहार है जिस कारण से इस दिन सभी लोग एक दूसरे में रंग गुलाल डालते हैं, एक दूसरे के साथ खुशियां बाटतें हैं। आज हम इस लेख में होलिका दहन के समय ध्यान रखने वाली बातों के बारें में बता रहें हैं। जिन बातों को ध्यान में रखना जरुरी है।

सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

  • होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों को होलिका की 3 या 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से परिवार में सभी सदस्य स्वस्थ्य रहेंगे।
  • होलिका दहन के दिन 9 नींबूओं की माला बना कर भैरव जी को चढ़ाएं, ऐसा करने से भविष्य में आने वाले कष्टों का निवारण होगा व हर बाधा का नाश होगा।

सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

  • होलिका दहन की रात किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से बन्द किस्मत का ताला खुलता है व सभी समस्याओं का समाधान होता है।
  • होलिका दहन के दिन उड़द की दाल के दही बड़े और जलेबी बना कर 7 सफाई कर्मियों को खिलाने से दुर्भाग्य का अंत होता है व जीवन में नया बदलाव आता है।

सामना करेंगें किसी मुसीबत का अगर होलिका दहन में नहीं किये ये 4 काम

 

Share this story